Call Waiting Service Kya Hota Hai? | Call Waiting Kaise Chalu Karen?

Call Waiting Service Kya Hota Hai
Call-Waiting-Service-Kya-Hota-Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Call Waiting Service Kya Hota Hai? साथ ही  Call Waiting Kaise Chalu Karen? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Call Waiting Service

जैसा की आप सभी को पता है आपके स्मार्ट फोन और नॉर्मल फोन पर एक कॉल वेटिंग सर्विस होता है. आखिर Call Waiting Service क्या होता है और यह सर्विस कियों जरुरी है. तो आज आप इसी के बारे में जानेंगे की हम अपने फोन पर कॉल वेटिंग सर्विस को कैसे चालु कर सकते हैं. साथ ही इसे हम जरुरत के समय कैसे बंद कर सकते हैं, तो चलिए पूरा प्रोसेस समझते हैं.

Call Waiting Service Kya Hota Hai?

आपको बता दूँ की Call Waiting Service यानि अगर आप किसी भी कॉलर से फोन कॉल पर बात कर रहे होते हैं, और उसी टाइम पर अगर आपको कोई और कॉल करता है तो आपको पता चल जायेगा की कोई आपको कॉल कर रहा है. इसी के साथ में उनको भी पता चलेगा की आप किसी दुसरे काल पर तब तक इन्तजार कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा सर्विस है कियोंकि इससे कॉलर को परेशानी नहीं होती है.

Call Waiting Kaise Chalu Karen?

> कॉल वेटिंग चालू करने का दो तरीका होता है.

> आप अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जा कर यह सेटिंग चालु या बंद कर सकते हैं.

> इसके अलावा आप कोड की मदद से आसानी से कॉल वेटिंग सर्विस को चालु या बंद कर सकते हैं.

> दोनों प्रोसेस आपको निचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं.

> जिससे आप अपने मोबाइल पर यह Call Waiting का उपयोग कर सकते हैं.

सीक्रेट कोड से कॉल वेटिंग कैसे चालू करें ?

अगर आपके मोबाइल के Dial Pad से *43# टाइप करने के बाद कॉल बटन दबाते है तो आप का Call Waiting Service चालु हो जायेगा. इसके अलवा अगर आपको कभी भी कॉल वेटिंग को बंद करना हो तो आप Phone Dialer में #43# टाइप करके कॉल कर सकते हैं. तुरंत आपको Call Waiting Disable हो जायेगा. ठीक इसी प्रकार से आप आसानी से इस सर्विस को कभी भी अपने इछा अनुशार Enable या Disable कर सकते हैं.

Call Waiting Chalu करने का तरीका ?

अगर आप अपने Mobile Phone के सेटिंग के द्वारा कॉल वेटिंग चालु या बंद करना चाहते है. तो आपको इसके लिए निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप अपने फोन के सेटिंग में जा सकते है.
  • फिर आपको ऊपर में ही सर्च का आप्शन मिल जायेगा.
  • उसमे आप Call Setting या Call Waiting टाइप करके सर्च कर सकते हैं.
  • आपको सेटिंग करने के लिए आप्शन मिल जायेगा.
  • अगर यह नहीं आता है तो आप अपने फोन के Dialer में जा सकते है.
  • उसके बाद आपको राईट साइड में तीन डॉट दिखेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Call Setting का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • अब निचे आपको कॉल वेटिंग आप्शन मिलेगा जिसमे आप क्लिक करके On या Off कर सकते हैं.

अगर आप इस जानकारी को YouTube पर विडियो की मध्यम से देखना चाहते है. तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप तारीख दिखाया गया है. अगर आपको विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब करके विडियो शेयर जरुर कर दें.

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. Mobile hack hone se kaise bachayen?
  2. Online paise kaise kamayen?
  3. Online fraud se kaise bachen?
  4. Internet data kaise bachayen?
  5. English bolna kaise sikhen?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Call Waiting Service Kya Hota Hai? साथ ही Call Waiting Kaise Chalu Karen? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment