Cartoon Video Kaise Banaye? | कार्टून विडियो कैसे बनायें अपने मोबाइल से?

Cartoon Video Kaise Banaye
Cartoon Video Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको Cartoon Video Kaise Banaye? साथ ही कार्टून विडियो कैसे बनायें अपने मोबाइल से? इसके बारे में जानकारी दिया गया है, तो अगर आप जानना चाहते है तो अपने मोबाइल से आसानी से कार्टून विडियो कैसे बना सकते है तो इस पोस्ट अंत तक जरुर पढ़ें.

Cartoon Video Kaise Banaye?

दोस्तों मोबाइल से कार्टून विडियो बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक एंड्राइड फोन होना जरुरी है, उसमे कम से कम 4 GB RAM होना चाहिए. आपको एक मोबाइल ऐप की जरुरत होगी जिसे आप इनस्टॉल करके आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही ऐप की मदद से अच्छा सा स्टोरी वाला कार्टून विडियो बना सकते हैं.

Cartoon video banane wala app?

आपको अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा और एक ऐप डाउनलोड करना होगा. आपको ऐप का नाम बता दूँ – TweenCraft: Cartoon video maker animation app यह ऐप बहुत ही कमाल का ऐप है, इसे अपने फोन पर इनस्टॉल करके अपना प्रोफाइल बना कर कार्टून विडियो बना सकते हैं.

Cartoon Video Maker App – डाउनलोड करें 

कार्टून विडियो कैसे बनायें अपने मोबाइल से?

कार्टून विडियो बनाने के लिए आपको इस ऐप को ओपन करना होगा, फिर आपको Create cartoon story video के आप्शन में जाना होगा. उसके बाद आप एक story बना सकते है उसमे आपको बहुत सारे कैरेक्टर मिलेगा साथ ही आपको अलग – अलग लोकेशन और बैकग्राउंड मिलता है जिसे आप अपने विडियो को बहुत ही मजेदार बना सकते है.

कार्टून विडियो बनाने का तरीका – विडियो 

आपको इसी पेज पर निचे एक विडियो दिया गया है जिसे आप देख कर cartoon video story बनाना सिख सकते हैं. अगर आपको विडियो अच्छा लगता है तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें. साथ ही अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें ताकि उनको भी पता चल सकते की अपने मोबाइल phone से हम cartoon video कैसे बना सकते हैं.

विडियो देखें – 

दोस्तों इसी तरह अगर आप और भी टिप्स और ट्रिक्स से जुड़ी जानकारी लगातार पाना चाहते है तो आप हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट को विजिट करते है, ताकि आपको बहुत सारी इनफार्मेशन लगातार मिल सके.

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?
  3. ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें ?
  4. वोटर कार्ड डुप्लीकेट कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Cartoon Video Kaise Banaye? साथ ही कार्टून विडियो कैसे बनायें अपने मोबाइल से? अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो दोस्तों के साथ जरुर साझा करें.

आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक से साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment