CIBIL Score Kya Hota Hai? | Free CIBIL Score Kaise Check Kare?

CIBIL Score Kya Hota Hai
CIBIL Score Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की CIBIL Score Kya Hota Hai? साथ ही Free CIBIL Score Kaise Check Kare? अगर आप यह जानना चाहते है की फ्री में अपना CICIL SCORE कैसे चेक कर सकते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

CIBIL Score Kya Hota Hai ?

CIBIL Score एक Credit स्कोर है जो इंडिया में यूज किया जाता है ! ये स्कोर आपकी Financial History के बारे में Calculate किया जाता है और आपकी Creditworthiness को रिफ्लेक्ट करता है ! ये स्कोर आपकी credit रिपोर्ट में होता है ! जो आपने credit हिस्ट्री के बारे में डिटेल्स प्रोवाइड करता है !

CIBIL Score का रैंक 300 से 900 तक का होता है ! जहाँ 900 स्कोर आपकी financial credibility के लिए सबसे अच्छा माना जाता है ! सिबिल स्कोर को calculate करने के लिए आपके credit रिपोर्ट में दी गयी इनफार्मेशन को consider किया जाता है ! जिसके की आपकी Credit card usage, loan repayments, credit history length, और new credit inquiries.

आपका CIBIL Score आपके LOAN या credit card application को approve या reject करने में हेल्प करता है ! Higher CIBIL Score आपको better interest rates और loan offers provide करता है ! इसीलिए अपने CIBIL Score को maintain करना important है  अगर आप  future में loan या credit card apply करना चाहते है !

Free CIBIL Score Kaise Check Kare?

दोस्तों फ्री में अगर आप अपना CIBIL Score check करना चाहते है तो आपको निचे प्रोसे बताया गया है ! आप स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है !

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन पर Google pay app को ओपन कर सकते है !
  • अगर आप गूगल पे यूज नहीं करते है तो आप पहले इसमें अपना अकाउंट बना सकते है !
  • ओपन करने के बाद निचे आना होगा Promotions के निचे आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा !
  • जिसमे आप Check your CIBIL score for free पर क्लिक कर सकते है !
  • अब आपको वहां पर कुछ इनफार्मेशन भरना होगा जैसे आपके pan card में जो नाम है वो नाम टाइप करना होगा !
  • उसके बाद आपको निचे चेक के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • फिर आपका CIBIL Score Report मिल जायेगा जिससे आपका पूरा स्कोर दिखेगा !
  • कुछ इस प्रकार से आप बिलकुल फ्री में अपना CIBIL Score चैक कर सकते है !

Note :- अगर आप Google pay नहीं यूज करते है तो आप https://www.cibil.com/ के साईट पर भी जा सकते है ! साथ ही आप अपने नजदीकी Internet Cafe में जा कर भी आप CIBIL Scoreचेक करवा सकते है !

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. ऑनलाइन लोन कैसे लें ?
  3. YouTube से पैसा कैसे कमायें ?
  4. फेसबुक से पैसा कैसे कमायें ?
  5. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की CIBIL Score Kya Hota Hai ? साथ ही Free CIBIL Score Kaise Check Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment