Covid 19 Certificate Kaise Nikale? | How to download vaccine certificate 2022

Covid 19 Certificate Kaise Nikale
Covid-19-Certificate-Kaise-Nikale

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Covid 19 Certificate Kaise Nikale? साथ ही How to download vaccine certificate 2022 अगर आप  जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Covid 19 Certificate in India

जैसा की आप सभी को पता हैं आज की इस Covid 19 यानि कोरोना की महामारी में हम सभी परेशान हैं. हमारी सरकार इसकी रोक थाम के लिये लगातार मेहनत कर रही है . वहीँ Corona ना फैले इसके लिए सभी को Covid – 19 का Vaccine लेना बहुत ही जरुरी हो गया हैं. अगर आपने भी अभी तक अपना सम्पूर्ण Covid 19 vaccine नहीं लिया हैं तो जल्दी – से जल्दी टीका लगवा लें. अगर आपने अपना Vaccination करवा लिया हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा की Covid 19 Certificate Kaise Nikale?

Table of Contents

Covid 19 Certificate Kaise Nikale?

Step 1

  • Covid vaccine certificate download करने का दो तरीका हैं.
  • आपको यहाँ दोनों तरीका बताऊंगा इसके आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
  • फिर आप आसानी से अपना Covid vaccination certificate download कर सकते हैं –
  • अगर आप ऑनलाइन Co-Win पोर्टल से vaccine certificate download करना चाहते हैं.
  • तो आप सबसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च में जा कर Cowin लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपको ऊपर में ही Co-WIN का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा.
  • उसमे आपको क्लिक करना होगा फिर आपको Register/Sign in के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • जिस मोबाइल नंबर से आपने अपना vaccine के लिए रजिस्टर्ड करवाया हैं उसे लिखना होगा फिर Get Otp पर क्लिक करना होगा.
  • आपके उस नंबर पर एक otp प्राप्त होगा उसे लिख कर सबमिट करना होगा.
  • अब उस नंबर से जितने भी जन vaccine लिए हैं उनका नाम दिखेगा आपको वहीँ राईट साइड में Certificate download का आप्शन मिल जायेगा.
  • जब आपका vaccine certificate डाउनलोड हो जायेगा तब आप अपने डाउनलोड फोल्डर से pdf में देख सकते हैं.
  • यही तरीका हैं जिससे आप आसानी से पना कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप एक WhatsApp यूजर्स हैं और जिस नंबर से आप व्एहाट्पस चलते हैं वही नंबर Co-Win में रजिस्टर्ड करायें हैं तो और भी आसानी से अपना Covid 19 Certificate निकाल सकते हैं. साथ ही pdf में डाउनलोड कर सकते हैं, तो क्या हैं प्रोसेस चलिए जानते हैं –

Step 1

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर क कांटेक्ट नंबर सेव कर सकते हैं MyGov Helpdesk
  • आपको +91 90131 51515 इस नंबर को अपने फोन में सेव कर लेना है.
  • इसके बाद आपक्प अपने WhatsApp को ओपन करना है फिर MyGov Helpdesk को Hi लिख करके भेजना हैं.
  • अब आपके पास एक रिप्लाई आएगा उसमे आपको 2 नंबर टाइप करने रिप्लाई कर देना हैं.
  • फिर आपको एक रिप्लाई मिलेगा जिसमे आपको 2 नंबर लिख के रिप्लाई कर देना होगा.
  • जैसे ही आप रिप्लाई करते हैं फिर आपको 6 डिजिट का नंबर यानि otp मिलेगा.
  • अब आपको अपने मेसेज इनबॉक्स को चेक करना वहां 6 डिजिट का otp कॉपी करके व्हाट्सएप चैट में रिप्लाई करना होगा.
  • जैसे ही आप रिप्लाई करते हैं अब आपको उस नंबर पर रजिस्टर्ड सभी मेम्बेर्स का नाम दिखेगा.
  • आप जिनका भी Vaccine certificate डाउनलोड करना चाहते हैं.
  • उसके सामने लिखा नंबर को रिप्लाई करना होगा जैसे – 1. MOHAN KUMAR
  • अब आप 1 नंबर वाला का Covid 19 vaccine certificate चाहते हैं तो रिप्लाई कर सकते हैं.
  • आपको vaccine certificate pdf में प्राप्त हो जायेगा फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपना कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट अपने व्हाट्सएप पर माँगा सकते हैं.

Covid – 19 Vaccine Certificate correction online –

अगर आप अपना Vaccine Certificate में नाम या जन्म तारीख सुधार करवाना चाहते हैं तो इस टॉपिक पर आपको हमारे YouTube चैनल पर पूरा प्रेक्टिकल विडियो दिया गया हैं. इस विडियो को निचे देख सकते हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगती हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें –

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. Vaccine certificate sudhar kaise kare?
  2. Pan card ko aadhar se kaise link kare?
  3. Voter card kaise download kare?
  4. Aadhar card me mobile number kaise jode?
  5. Ration card kaise download kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Covid 19 Certificate Kaise Nikale? साथ ही  How to download vaccine certificate 2022. अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment