नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की CSC Se Bank Account Open Kaise Kare? साथ ही CSC Se Account Opening Process? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Bank Account Opening
जैसा की आप सभी को पता है आज के समय में सभी के पास एक बैंक अकाउंट होना बहुत ही जरुरी है ! अगर आपके पास बैंक अकाउंट होगा तो आपको बहुत सारे कामों में अकाउंट नंबर लगता है जिससे आपको बहुत सारे फायदे होते है ! अगर आप एक CSC VLE हैं तो आज की इस पोस्ट की मदद से बताने वाला हूँ की CSC Se Bank Account Open Kaise Kare? अगर आपको अपने आस – पास के कस्टमर का अकाउंट ओपन करना है तो चलिए जानते है प्रोसेस –
CSC Se Bank Account Open Kaise Kare?
CSC Portal के मध्यम से आप बहुत ही आसानी बैंक अकाउंट ओपन करा सकते है इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताया गया उसे आप फॉलो कर सकते हैं ! उसके बाद आसानी से अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं –
- इसके लिए आपको अपना CSC Digital Seva Portal को लॉग इन करना होगा !
- लॉग इन करने के लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप कर csc login टाइप करके सर्च कर सकते हैं !
- आपके सामने लिंक आ जायेगा उसमे आप क्लिक कर सकते हैं !
- अप आपको लॉग इन के आप्शन में जाना होगा फिर आपको अपना csc id और पासवर्ड टाइप करना होगा !
- अब आपका csc का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा फिर आपको loan bazar लिख कर सर्च करना होगा !
- अब आपको उसमे जाना होगा फिर आपको बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आप्शन मिल जायेगा !
- आपको बता दूँ की अभी फिलहाल आप CSC से HDFC Bank और Axis Bank का अकाउंट ओपनिंग करवा सकते है !
- आगे आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप उसी साईट पर बताया गया है जहाँ से आप आसानी से अकाउंट खोल सकते हैं !
CSC से Aadhar ekyc करके अकाउंट कैसे खोलें ?
दोस्तों CSC Portal से Aadhar ekyc करके बैंक अकाउंट ओपनिंग करने के लिए जल्द ही आप्शन मिल जायेगा ! उससे आप आसानी से किसी भी कस्टमर का आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से bank account open कर पाएंगे ! उससे कस्टमर को बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी जैसे ही यह सर्विस csc पर चालू हो जाता है आपको हमारे इस पेज के मध्यम से जरुर अपडेट कर दिया जायेगा !
CSC से Loan कैसे मिलेगा ?
अगर आप किसी भी कस्टमर के लिए CSC Portal के द्वारा loan के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप आसानी से उसी पोर्टल की मदद से आप आसानी से बहुत सारे loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! अगर आपको CSC Portal किसे Loan के लिए कैसे अप्लाई करें यह जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकते है ! उस टॉपिक पर मैं जल्द ही एक नया पोस्ट आपके लिए कर दूंगा !
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
- फ्री में कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?
- इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ?
- आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चंगे करें ?
- पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की CSC Se Bank Account Open Kaise Kare? साथ ही CSC Se Account Opening Process? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.