Digital Wellbeing Kya Hai? | Phone Par Digital Wellbeing Kaise Use Kare?

Digital Wellbeing Kya Hai
Digital Wellbeing Kya Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Digital Wellbeing Kya Hai? साथ ही Phone Par Digital Wellbeing Kaise Use Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Digital Wellbeing Kya Hai?

आप अपने स्मार्ट फोन में  यूज हुवा ऐप, स्क्रीन टाइम, लॉक अनलॉक, मीडिया, विडियो, नोटिफिकेशन इत्यादि का ट्रैकिंग कर सकते हैं. इस फीचर में आपको बताएगा की आपके फोन में क्या – क्या यूज हुवा है. इसकी जानकारी आसानी से पता लगा सकते हैं.

अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर्स हैं तो आपके Phone में Digital wellbeing का आप्शन या फीचर जरुर देखे होंगे. अगर आपको पता नहीं है की डिजिटल देल्ल्बेंग क्या होता हैं ? तो आज आपको पूरी जानकारी बताऊंगा की आखिर ये डिजिटल वेल्ल्बेंग क्या हैं और इसे हम अपने फोन को उपयोग करने में कैसे मदद ले सकते हैं.

Digital wellbeing feature

  • यह फीचर आपको चेक करने के लिए अपने Phone के setting में जाना होगा.
  • अब आपको निचे Digital Wellbeing & parental controls कर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके फोन के सभी यूजेस का स्टेटस दिखेगा.
  • जिसमे आप पता लगा सकते हैं की आपके फोन में क्या – क्या कितना टाइम के लिए यूज हुवा है.
  • इससे आप डेली यूज टाइम के अनुसार ट्रैक कर सकते हैं और अपने टाइम को manage कर सकते हैं.

Note :- दोस्तों अगर आपके Smart phone में Digital Wellbeing का feature नहीं है. तब आप कुछ इस प्रकार से इस आप्शन का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा फिर आप आसानी से Digital Wellbeing का feature use कर पाएंगे और अपने फोन का स्क्रीन टाइम के साथ यूज किया गया स्टेटस चेक कर पाएंगे.

Phone Par Digital Wellbeing Kaise Use Kare?

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल पर Google play store में जा सकते हैं.
  • अब आपको सर्च बाद में Digital Wellbeing टाइप करके सर्च करना होगा.
  • आपको ऊपर में भी यह ऐप मिल जायेगा फिर आपको इसे Install कर लेना होगा.
  • जब आपके फोन पर डिजिटल वेल्ल्बेंग इनस्टॉल हो जायेगा तब इसे ओपन कर लेना है.
  • फिर इस ऐप को ओपन करने परमिशन अल्लो करना होगा.
  • उसके बाद आप आसानी से अपने Phone का यूज किया हुवा स्टेटस और स्क्रीन टाइम चेक कर पाएंगे.

हम सभी को अपने फोन पर यूज करना चाहिए, इसीलिए कियोंकि हम अपने फोन का वो सारा डिटेल्स चेक कर पाएंगे जो हमारे फोन पर एक्टिविटी किया गया हो. इस लिए अगर आपके घर में कोई स्मार्ट फोन यूज करता है तो उसमे इस फीचर को जरुर यूज करे ताकि स्टेटस पता किया जा सके.

विडियो जरुर देखें – 

इस विडियो में आपको Digital Wellbeing कैसे यूज करना है ? अगर फोन में यह फीचर नहीं है तो कैसे इसे इनस्टॉल करने के बाद यूज करना हैं ? यह सब कुछ इस विडियो में बताया गया हैं. दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी पसंद आती है तो विडियो को लाइक करने के साथ चैनल को सब्सक्राइब जरुर कर दें. ताकि आपको आगे और भी विडियो की नोटिफिकेशन मिल सके.

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?
  3. मोबाइल फोन हैक होने से कैसे बचाएं ?
  4. नाम डाल कर आधार नंबर कैसे निकालें ?
  5. वोटर कार्ड डुप्लीकेट कैसे मंगाये ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Digital Wellbeing Kya Hai? साथ ही  Phone Par Digital Wellbeing Kaise Use Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment