Dream11 Kaise Khele – Step by step Gudide

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Dream11 Kaise Khele – Step by step Gudide अगर आप Dream11 खेलना चाहते हैं आपको पता नहीं है की इसमें अपना Dream 11 Team कैसे क्रिएट करना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए.

Dream11 Kaise Khele

सबसे पहले तो आपको Dream 11 App को Install करना होगा फिर आपको उसमे अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा फिर आप उसमे अपना टीम क्रिएट कर पाएंगे. अगर आपने अभी तक Dream11 app को डाउनलोड नहीं किया है तो निचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है.

Dream 11 में अपना अकाउंट कैसे बनायें 

ड्रीम 11 में अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इस एप को ओपन करना है फिर आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल अकाउंट से रजिस्टर करके अपना अकाउंट को कम्पलीट ekyc कर लेना है.

उसके बाद आपको Dream 11 में अकाउंट ऐड करके वेरीफाई करवा लेना है, जब आपका अकाउंट कम्पलीट हो जाता है उसके बाद आपको Dream 11 वॉलेट में Cash Add के आप्शन में जा के वॉलेट को रिचार्ज कर लेना है यानि की आप उस वॉलेट में अमाउंट ऐड कर लेना है.

Dream11 Kaise Khele - Step by step Gudide

Dream 11 में Team कैसे बनायें 

अगर आप ड्रीम 11 में अपना टीम बनाना चाहते है तो आपको एप को ओपन करना होगा उसके बाद आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा. फिर आप बहुत ही आसानी से ड्रीम 11 एप में टीम बना सकते है और कांटेस्ट को ज्वाइन कर सकते है.

  • जैसे ही आप एप ओपन करते है आपको Cricket वाले Tab में निचे Upcoming Match का स्टेटस दिखाई देगा आप जिस भी मैच में अपना टीम क्रिएट करना चाहते है उसमे क्लिक कर सकते है.
  • अब आपको निचे CREATE TEAM का मिलेगा उसमे क्लिक करके आप दोनों टीम से मिलकर 11 प्लेयर्स को सेलेक्ट कर सकते है.
  • जो भी आप प्लेयेर्स को आप सेलेक्ट करके है उसमे आपको दिखेगा की कौन सा प्लेयर्स किस category में है जैसे WK विकेट कीपर, उसमे से आप 1 या उससे अधिक प्लेयर्स को ले सकते है.
  • ठीक उसी प्रकार से आपको BAT, AR, BOWL का टैब मिलेगा उसमे से आप सभी टैब से कुछ – कुछ दोनों टीम के प्लेयर्स को सेलेक्ट कर सकते है.
  • जो आपको लगता है की आप उस प्लेयर्स को सेलेक्ट करते है तो आपको ज्यदा पॉइंट्स दे सकता है वैसे प्लेयर्स को आप सेलेक्ट करेंगे और टोटल आपको 11 पलायेर्स को सेलेक्ट कर सकते है.
  • अब आपको अपने Dream11 Team के लिए C यानि Caption और VC यानि वौइस् CAPTION सेलेक्ट करना होगा आप जिनको भी C रखते है वो आपको 2x यानि डबल पॉइंट्स देगा और जिसको आप VC रखते है वो आपको 1.5x पॉइंट्स देगा.
  • जब आपका टीम क्रिएट हो जाता है फिर आप उसमे 4 प्लेयर्स को बैकअप में रख सकते है, ताकि मैच स्टार्ट होने से पहले अगर आपने टीम को एडिट नहीं कर पाया तो उसमे से अपने आप प्लेयर्स रिप्लेस हो जायेगे.
  • आपको बता दूँ की आप मैच लाइव होने से 30 मिनट पहले एक बार टीम को चेक करके फाइनल टीम बना सकते है उस टाइम आपको Lineups मिल जाता है की कौन – कौन सा प्लेयर्स खेलेगा और कब खेलेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप अपना फाइनल टीम क्रिएट कर सकते है उसके बाद ज्वाइन कांटेस्ट पर क्लिक करके आप अपने टीम को Dream 11 के कांटेस्ट को ज्वाइन कर सकते है.
  • अगर आपका टीम सबसे ज्यादा पॉइंट लता है तो आप लाखों और करोरो रूपये wining कर सकते है.

Dream11 App Download LinkClick here

नोट :- दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है Dream11 एक fantasy app है तो उसमे रिस्क भी होता है तो आपको अपने सूझ बुझ के साथ इस प्लेटफार्म को उपयोग करना चाहिए, इसमें आपका लोस भी हो सकता है जो भी करना है आपको अपने रिस्क पे करना है ये पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल और जानकरी के लिए दिया गया है.

दोस्तों Dream11 कैसे खेलते है और इस एप को कैसे यूज करते है इस टॉपिक पर आपको निचे एक विडियो दिया गया है. आप उस विडियो को देख सकते है और सिख सकते की कैसे आप इसे सही से यूज कर सकते है.

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Dream11 Kaise Khele – Step by step Gudide अगर आपको यह जानकरी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment