English Bolna Kaise Sikhen in Hindi? | Ghar Baithe English Kaise Sikhen?

English Bolna Kaise Sikhen in Hindi
English-Bolna-Kaise-Sikhen-in-Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की English Bolna Kaise Sikhen in Hindi? साथ ही Ghar Baithe English Kaise Sikhen? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

English

जैसा की आप सभी को पता है आज के समय में English Language बहुत ही महत्वपूर्ण है. इंग्लिश बहुत ही सारे देशों में बोली जाती है तो आज मैं आपको बताऊंगा की अगर आप भी इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं. तो कैसे आप घर बैठे ही एक मोबाइल ऐप की मदद से इंग्लिश सीख सकते हैं.

Table of Contents

English Bolna Kaise Sikhen in Hindi?

इंग्लिश बोलना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको कुछ दिनों तक ध्यान से पढना होगा साथ ही समझना होगा और इंग्लिश में बात चित करना होगा. तो चलिए आपको बताते है की आप कौन का Mobile app इनस्टॉल कर सकते है और किस तरह से आपको इंग्लिश बोलना सीखना है.

> इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर Doulingo नाम का ऐप इनस्टॉल कर सकते हैं.

> यह ऐप बिलकुल free है इस app को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

> आपको अपने play store में जाना होगा फिर सर्च बार में Doulingo लिख कर सर्च करना होगा.

> आपके सामने यह ऐप ऊपर में ही मिल जायेगा इसे इनस्टॉल कर लेना होगा.

> उसके बाद आपको ओपन करना होगा फिर आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा.

> साथ ही आपको आप्शन मिलेगा जिसे आप सेलेक्ट कर सकते है की आप इंग्लिश कियों सीखना चाहते है.

> जब आप अपना प्रोफाइल बना लेते है फिर आप बिलकुल शुरू से इंग्लिश सीख सकते हैं.

> इस ऐप पर आपको शुरू से बेसिक लेवल से सिखाया जाता है जिससे कोई भी आसानी से सिख सकते है.

Ghar Baithe English Kaise Sikhen?

बहुत सारे ऐसे भी लोग होते है जिसको इंग्लिश सिखने की चाहत होती है पर उनके पास समय नहीं होने के कारन वो कौचिंग सेंटर नहीं जा पाते हैं. और उनका इंग्लिश अधुरा ही रह जाता है ऐसे में उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी app है उनको सिर्फ दिन में कभी भी 20  से 30 मिनट का समय निकलना होगा और वो इसी ऐप की मदद से आचे इंग्लिश सीख सकते हैं.

अगर आपको English सीखने का पूरा मन है तो आपको इस एप्लीकेशन को एक बार जरुर उपयोग करना चाहिए. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको यहाँ निचे लिंक दिया गया है जिसे आप आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं – Click here

इसके अलावा आपको Google play store पर और भी बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी जिससे आप इनस्टॉल कर सकते हैं. और भी ऐप की नजरी के लिए आप निचे इस विडियो को देख सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. Mobile hack hone se kaise bachayen?
  2. Online fraud se kaise bachen?
  3. Online paise kaise kamayen?
  4. Youtube se paise kab or kaise milte hai?
  5. Google meet kya hai or kaise use kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की English Bolna Kaise Sikhen in Hindi? साथ ही Ghar Baithe English Kaise Sikhen? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment