नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में जानेंगे की Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare? अगर आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !
New Aadhar Card Kaise Download Kare?
दोस्तों अगर आपने नया आधार कार्ड बनवाने के लिए New Aadhar Enrollment करवाया था ! अभी आप जानना चाहते है की आपका आधार कार्ड बना या नहीं तो आज आपको इस पोस्ट की मदद से बताने वाला हूँ की New Aadhar Card बना है की नहीं साथ ही आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते है ! इसके बारे में आपको पुरी जानकारी बताया गया है !
How to check Aadhar Card Status
तो दोस्तों आधार कार्ड बना या नही इसका स्टेटस चेक करने के लिए आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है ! साथ ही आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है !
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर सकते है !
- अब आप UIDAI टाइप करके सर्च कर सकते है आपको ऊपर में ही वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा !
- उस पर आपको क्लिक करना है या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है – https://uidai.gov.in/en/
- My Aadhaar वाले सेक्शन में आपको निचे आधार स्टेटस का आप्शन मिलेगा उसमे आप क्लिक कर सकते है !
- अब आपके सामने एक नया आप्शन आ जायेगा फिर आप निचे Check Enrollment & Update Status पर क्लिक कर सकते है !
- फिर आप निचे Enter Enrolment ID, SRN or URN में जो भी आपके पास हो उसे टाइप कर सकते है !
- You will require EID (Enrolment ID), SRN or URN to check your Aadhaar Status. The EID is displayed on the top of your enrolment/update acknowledgement slip and contains 14 digit enrolment number (1234/12345/12345) and the 14 digit date and time (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) of enrolment. These 28 digits together form your Enrolment ID (EID).
- ऊपर में आपको जो तरीका बताया गया है वेसे आपको टाइप करना होगा फिर काप्त्चा टाइप करने के बाद !
- आप निचे Submit के आप्शन पर क्लिक कर सकते है !
- अगर आपका आधार कार्ड बंद गया है तो आपको उसका स्टेटस दिख जायेगा !
- फिर आप उससे आसानी से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है !
How to Download Aadhar Card Online in 2023
नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे फेले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा ! उसके बाद आपको My Aadhaar के सेक्शन में निचे Download Aadhaar के आप्शन में क्लिक करना होगा ! उसके बाद निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है !
- Download Aadhaar के में जाने के बाद आपको लॉग इन करने का आप्शन मिलेगा !
- अगर आपको एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको निचे डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा !
- उसके बाद आपको अपना
- उसके बाद निचे Send Otp पर क्लिक करना होगा फिर आपके आधार के साथ registered मोबाइल नंबर पर otp मिल जाएगा !
- अब आपको otp टाइप करे सबमिट करना होगा आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा !
- आधार कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उसमे पासवर्ड टाइप करना होगा !
- फिर आप आधार कार्ड का पीडीऍफ़ को आसानी से ओपन कर सकते है !
- आधार कार्ड का पीडीऍफ़ पासवर्ड में आपको आधार कार्ड में नाम का पहला 4 अक्षर और जमन का बर्ष यानि साल टाइप करना होगा !
- उसके बाद आपका आधार कार्ड ओपन हो जायेगा फिर आप प्रिंट कर सकते है !
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Aadhar Card Me Address Kaise Badlen?
- Pan Card Kaise Banaye?
- Voter ID Card Download Kaise Kare?
- Ration Card Kaise Banaye?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Enrollment Number Se Aadhar Card Kaise Download Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ ! Thanks for Visiting.