WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaye?

WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaye
WhatsApp-Chat-Lock-Kaise-Lagaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaye? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !

WhatsApp Chat Lock Feature 

जैसा की आप सभी को पता है की WhatsApp Chat Lock Feature बहुत ही उपयोगी फीचर है ! यह फीचर का बहुत सारे यूजर्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था ! अब आपको बता दूँ की WhatsApp Chat Lock का नया फीचर ऑफिसियल WhatsApp पर आ चूका है ! अब आप अपने किसी भी चैट में चैट लॉक लगा सकते है !

WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaye?

WhatsApp पर Chat Lock लगाने के लिए सबसे पहले आपको Google play store एप को अपडेट करना होगा ! उसके बाद आपको यह फीचर अपडेट हो जायेगा फिर आप आसानी से चैट लॉक लगा सकते है ! तो चलिए जानते है की WhatsApp पर Chat Lock कैसे Enable करते है !

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर WhatsApp App को ओपन करना होगा !
  • उसके बाद आपको किसी भी चैट को ओपन करना होगा फिर उसके नाम पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपको निचे आना होगा वहां आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा जिसमे Chat Lock का आप्शन मिलेगा !
  • Chat Lock के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इनेबल करने का आप्शन मिलेगा !
  • फिर आपके फोन पर जो भी लॉक रखे है जैसे पिन लॉक या फिंगरप्रिंट लॉक उसमे आप एक को सेट कर सकते है !
  • जैसे ही आप इनेबल करते है आपका WhatsApp Chat Lock हो जायेगा फिर आप उस चैट को ओपन करते है तो अनलॉक करना होगा !
  • कुछ इस प्रकार से आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते है !

Note :- अगर WhatsApp App को Update करने के बाद भी आपको Chat Lock वाला Feature नहीं मिलता है तो आपको कुछ दिन इंतजार करना है ! फिर आपको यह फीचर मिल जायेगा और अगर आप WhatsApp के बीटा यूजर्स है तो आपको यह फीचर पहले से ही मिला होगा !

WhatsApp Beta कैसे ज्वाइन करें ?

WhatsApp पर Beta यूजर्स के लिए ज्वाइन करना बहुत ही आसान है ! इसके लिए मैं इस पर पहले से ही पोस्ट किया हुआ है साथ ही आपको इस टॉपिक पर विडियो भी मिल जायेगा ! फिर भी आपको शोर्ट में बता देता है ! आपको गूगल क्रोम को ओपन करके WhatsApp beta tester टाइप करके सर्च कर सकते है !

आपके सामने ऊपर में ही लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक करके आप WhatsApp beta को ज्वाइन कर सकते है ! इसके लिए आपको Google play store में जो जीमेल अकाउंट लॉग इन किये है वहीँ जीमेल क्रोम ब्राउज़र पर लॉग इन होना चाहिए ! ज्वाइन करने के बाद आप अपने WhatsApp App को Update करके beta फीचर का लाभ उठा सकते है !

विडियो देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. Google सर्च में खुद की फोटो कैसे लायें ?
  2. Internet डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?
  3. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  4. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  5. फ्री में कंप्यूटर कैसे सीखें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की WhatsApp Chat Lock Kaise Lagaye? अगर आपको यह जानकारी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment