Facebook Notifications कैसे बंद करें ? | Facebook App Notification कैसे बंद करें ?

Facebook Notifications कैसे बंद करें ?
Facebook-Notifications-कैसे-बंद-करें ?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Notifications कैसे बंद करें ? Facebook App Notification कैसे बंद करें ? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Facebook Notifications

अगर आप एक Facebook user हैं तो आपको पता होगा आपके फेसबुक से आपको बहुत सारे notifications मिलते रहते हैं. बार – बार नोटिफिकेशन मिलने के कारन आप कभी – कभी परेशान भी हो जाते हैं. ऐसे में आज आप ये notifications बंद कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे.

Facebook Notifications कैसे बंद करें ?

  • फेसबुक पर बार – बार मिल रहे नोटिफिकेशन को बन करने के लिए आपको Facebook एप को अपडेट करना होगा.
  • अब आपको अपना फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
  • उसके बाद आपको राईट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको अपना प्रोफाइल दिखेगा अब आपको निचे स्क्रॉल करना होगा.
  • निचे Setting & Privacy का आप्शन मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना होगा.
  • अब आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Settings पर जाना होगा.
  • उसके बाद आपको निचे जाने होगा वहां पर Notification Settings का आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको What Notification You Receive के निचे बहुत सारे आप्शन मिलेंगे.
  • जिसमे आप अपने से मेनेज कर सकते हैं की क्या – क्या notifications प्राप्त करना चाहते हैं.
  • जैसे Comments, Tags, Reminders, Groups, Video, Events इत्यादि.
  • इसके अलावा आप Push, Email और SMS Notifications को मेनेज कर सकते हैं.

कुछ इस प्रकार से आप Facebook पर notifications मेनेज कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको लगता हैं की फेसबुक एप पर जो नोटिफिकेशन मिलते हैं तो भी आप मेनेज कर सकते हैं –

इसके लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन के सेटिंग पर जा सकते हैं फिर आप Applications पर जा सकते हैं, इसके बाद आप Facebook एप को सेलेक्ट करके notifications सेटिंग में जा के बंद या चालू कर सकते हैं.

अगर आप इस जानकरी को YouTube पर विडियो की माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं –

विडियो जरुर देखें – 

https://youtu.be/0NVTzdVItMg

इसे भी पढ़ें – 

  1. Internet डाटा कैसे बचत करें ?
  2. Facebook प्रोफाइल कैसे लॉक करें ?
  3. Facebook watch history कैसे डिलीट करें ?
  4. WhatsApp पर पेमेंट फीचर कैसे मिलेगा ?
  5. Google play store अकाउंट कैसे बनायें ?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को Facebook notifications बंद करने की जानकरी मिल गयी हैं. अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो शेयर जरुर करें. Thanks !!

Leave a Comment