Facebook Par Block Unblock Kaise Kare? | Facebook Par Block List Kaise Dekhe?

Facebook Par Block Unblock Kaise Kare
Facebook-Par-Block-Unblock-Kaise-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Par Block Unblock Kaise Kare?  Facebook Par Block List Kaise Dekhe? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Facebook

जैसा की आप सभी को पता हैं Facebook पर Blocking feature बहुत ही काम का हैं. Blocking में जा कर आप फेसबुक बहुत किसी Friend को Block या Unblock कर सकते हैं. अब आपको सबसे पहले ये जानना जरुरी हैं की आखिर हम किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक क्यों करें ?

हम Facebook पर बहुत सारे दोस्त बनाते हैं. साथ ही सभी से चेट पर बातें करते हैं इसके अलावा फेसबुक पर Photos, Videos, Text आदि शेयर करते हैं. लेकिन बहुत सारे ऐसे भी यूजर्स होते हैं जो फेसबुक पर किसी – किसी को परेशान करते हैं. इसी लिए Facebook ने बहुत ही अच्छा आप्शन दिया हैं जिसे आप यूज करके कभी भी किसी दोस्त को Block कर सकते हैं.

तो चलिए अभी हम जानते हैं की कभी भी Facebook पर किसी को Block list में कैसे डालते हैं ? साथ ही इससे करने से क्या हो सकता हैं ? 

Facebook Par Block Unblock Kaise Kare?

  • Facebook पर किसी को Block करने के लिए आपको Google play store से फेसबुक एप इनस्टॉल करना होगा.
  • अब आपको अपना फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करना होगा उसके बाद आपको राईट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Settings & Privacy के आप्शन में जाना होगा फिर Settings पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा जिसमे आपको निचे Blocking का आप्शन पर जाना होगा.
  • फिर आपको निचे Add To Blocked List का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब Type a name or an email में जा के उस नाम को सर्च कीजियेगा जिसे आप ब्लाक करना चाहते हैं.
  • आपके सामने बहुत सारे नाम आएगा उस नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपको Block पर क्लिक करना होगा.
  • फिर वो फ्रेंड आपका ब्लाक list में चला जायेगा फिर वो आपको मेसेज नहीं कर सकता हैं.
  • साथ ही आप किसी भी प्रकार का पोस्ट करते हैं तो वो ब्लाक फ्रेंड कुछ ही नहीं देख सकता हैं और न ही आपको टैग या invite कर सकता हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप Facebook पर किसी को Block कर सकते हैं.
  • साथ ही किसी को Unblock करने के लिए आप इसी प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
  • सिर्फ उस फ्रेंड को सेलेक्ट करके अनब्लॉक पर क्लिक करके Unblock कर सकते हैं.
  • आपको बता दूँ की 48 घंटे के बाद फिर से वो आपको मेसेज और पोस्ट को कमेंट कर कर सकते हैं.

अगर आप Facebook पर Block List Check करना चाहते हैं की कितने दोस्तों को आप ब्लाक किये हैं ? तो इसके लिए आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

Facebook Par Block List Kaise Dekhe?

Block list चेक करने के लिए आपको Facebook app को ओपन करना होगा. फिर आपको तीन लाइन में जा कर सेटिंग्स एंड प्राइवेसी पर जाना होगा अब आपको सेटिंग्स के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको नीची जाना होगा. फिर Blocking वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लिस्ट दिखने लगेगा जिनको आपको फेसबुक पर ब्लाक किये हैं.

कुछ इस प्रकार से आप Facebook पर ब्लाक लिस्ट देख सकते हैं. अगर आप फेसबुक से जुडी और भी जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे इस पेज पर और भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं –

  1. Facebook का विडियो कैसे डाउनलोड करें ?Click here
  2. Facebook Page कैसे डिलीट करते हैं ?Click here
  3. Facebook Account Recovery कैसे करें ?Click here
  4. Facebook पर Watch Video History डिलीट कैसे करें ?Click here
  5. Facebook Auto Play विडियो कैसे बंद करें ? – Click here
[ YouTube Video ] Facebook profile lock kaise kare?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Facebook पर किसी को Block या Unblock कैसे कर सकते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment