नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Find my device kaise use kare? साथ ही Khoya huwa phone kaise track kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Find my device in Hindi
जैसा की आप सभी को पता होगा अगर आप एक Android यूजर्स हैं तो आपके phone के setting में Google Find my device का आप्शन जरुर होगा. आखिर ये फाइंड माय डिवाइस क्या हैं ? और इसे हम कैसे यूज कर सकते हैं ? इसको यूज करके हम कभी भी हमारा खोया हुवा मोबाइल फोन वापस कैसे पा सकते हैं इसी के बारे में आज हम जानने वाले हैं.
Find my device kaise use kare?
गूगल प्ले स्टोर पर आपको Find my device नाम का एक एप्लीकेशन मिल जायेगा, यह एप बहुत ही कमाल का एप हैं इस App से आप अपने फोन का लास्ट लोकेशन पता कर सकते हैं उसके अलावा आपको और भी आप्शन मिलते हैं. जिससे खोया हुवा या चोरी हुवा Mobile phone को आप दुबारा आसानी से ढूंड निकाल सकते हैं. तो क्या हैं पूरा प्रोसेस चलिए जानते हैं.
How to Install
- सबसे पहले आपको Google play store से Find my device को इनस्टॉल करना होगा.
- अब आप अपने एंड्राइड फोन के Setting से इस आप्शन को on करना होगा.
- उसके बाद आपको फाइंड माय डिवाइस एप को ओपन करना होगा.
- आपके मोबाइल फोन पर जो जीमेल अकाउंट लॉग इन है उसे से इसएप को signup करना होगा.
- फोन ट्रैक करने के लिए तैयार है आप आसानी से किसी और डिवाइस से फोन का पता लगा सकते हैं.
- अगर कभी भी आपका फोन गुम्म या चोरी हो जाता हैं तो आप उसे ढूंड सकते हैं.
- उसके लिए दुसरे मोबाइल पर Find my device app को इनस्टॉल करना होगा.
- फिर आपका जो जीमेल उस फोन में था उस जीमेल अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
- फिर आप आसानी से अपने फोन का last location पता कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप फोन को रिंग करवा सकते हैं डाटा को delete कर सकते हैं.
- मोबाइल फोन का बैटरी स्टेटस चेक कर सकते हैं साथ में फोन का लॉक भी change कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से चोरी या खोया हुवा फोन वापस पा सकते हैं.
Khoya huwa phone kaise track kare?
अगर आप इस प्रोसेस को पूरा विडियो के मध्य में समझना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं. वहां आपको बहुत ही आसानी से इस find my device app को कैसे यूज करना हैं पूरा प्रैक्टिकल समझाया गया हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Mobile hack hone se kaise bachen?
- Internet data kaise bachayen?
- Online fraud se kaise bachen?
- Internet speed kaise check kare?
- Online pasie kasie kamaye?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Find my device kaise use kare? साथ ही Khoya huwa phone kaise track kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.