Gadi Ka RC Book Kaise Nikale? | How To Download Bike RC Book Online?

Gadi Ka RC Book Kaise Nikale
Gadi-Ka-RC-Book-Kaise-Nikale

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Gadi Ka RC Book Kaise Nikale? How To Download Bike RC Book Online? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर देखें.

RC Book

जैसा की आप सभी को पता हैं की किसी भी गाड़ी का एक RC Book होता हैं यानि गाड़ी का पेपर. अगर आप एक नया गाड़ी खरीदते हैं तो आपका गाड़ी का एक पेपर बनता हैं जिसमे आपके गाड़ी का सारा डिटेल्स होता हैं. आप कहीं भी जाते हैं तो आपसे गाड़ी का पेपर माँगा जाता हैं. ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की आप Online अपना गाड़ी का RC कैसे निकाल सकते हैं.

Gadi Ka RC Book Kaise Nikale?

गाड़ी का RC Book online निकलने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप अपने Google chrome को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपको Parivahan लिख कर सर्च करना होगा.
  • आपको ऊपर में ही लिंक मिलेगा जिसमे आप क्लिक कर सकते हैं.
  • या फिर आपको एक बहुत ही आसन सा प्रोसेस बताने जा रहा हूँ उसे आप फॉलो कर सकते हैं.
  • आपको गूगल प्ले स्टोर से DigiLocker app डाउनलोड करना होगा.
  • इस एप से अगर आप RC Book निकलते हैं तो आप कहीं भी इसी एप से चेकिन में दिखा सकते हैं.
  • इसमे आपको गाड़ी का original rc book नहीं दिखाना पड़ेगा.
  • तो चलिए जानते हैं कैसे RC निकल सकते हैं.

Note :- अगर आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक हैं तो आप DigiLocker एप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं फिर आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट को निकल सकते हैं. जैसे –  राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मार्कशीट इयादी.

How To Download Bike RC Book Online?

  • Bike का Rc book online निकलने के लिए आप DigiLocker App को लॉग इन कर सकते हैं.
  • अब आपको डैशबोर्ड पर बहुत सारा आप्शन मिलेगा जिसमे आप Browse के आप्शन पर जा सकते हैं.
  • ऊपर में Most Popular के आप्शन पर Vehicle Registration का आप्शन मिलेगा.
  • वहां पर आपको क्लिक करना होगा अब आपके सामने कुछ इनफार्मेशन भरने के लिए मिलेगा.
  • अब आपको बहुत सारे राज्यों का नाम आएगा जीसमे आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना होगा.
  • अगर आप झारखण्ड राज्य के रहने वालें हैं तो आप झारखण्ड को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • आपको Vehicle Registration नंबर यानि गाड़ी का नंबर लिखना होगा.
  • फिर निचे Chassis No लिखना होगा उसके बाद निचे Get Document पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना गाड़ी का आर सी बुक प्राप्त हो जायेगा.

अगर आप इस DigiLocker app पर अकाउंट बनाना या डॉक्यूमेंट कैसे निकलते हैं, यह जानना चाहते हैं तो निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं. वहां पर आपको बहुत सारा जानकरी मिलने वाला हैं –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें –

  1. राशन कार्ड कैसे निकालें ?
  2. पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  3. आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
  4. वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  5. जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की ऑनलाइन RC Book कैसे निकलते हैं ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment