WhatsApp Chat Font Style Kaise Badlen? | WhatsApp Chat Tricks in Hindi?

WhatsApp Chat Font Style Kaise Badlen
WhatsApp-Chat-Font-Style-Kaise-Badlen

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Chat Font Style Kaise Badlen? WhatsApp Chat Tricks in Hindi? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

WhatsApp

जैसा की आप सभी को पता हैं WhatsApp एक बहुत ही पोपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग एप हैं. जितने भी स्मार्ट फ़ोन यूजर्स हैं लगभग सभी WhatsApp यूज करते हैं. चाहे चैट करने के लिए या बिजनस परपस के लिए. व्हाट्सएप पर आप चैट करने के साथ – साथ फोटो, विडियो, स्टीकर, इमोजी साथ ही ऑडियो विडियो कॉल कर सकते हैं. लेकिन आज मैं आपको WhatsApp Chat को Interesting बनाने के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स देने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं.

WhatsApp Chat Font Style Kaise Badlen?

  • WhatsApp पर आपको बहुत ही नोर्मोल फोंट्स मिलते हैं.
  • लेकिन आप चेट को बहुत ही मजेदार बना सकते हैं.
  • इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत होगी.
  • कौन सा एप है कैसे इनस्टॉल करना हैं ये आपको सारी इनफार्मेशन निचे मिल जाएगी.

इसके लिए सबसे पहले हम जानते हैं की वो कौन सा एप हैं साथ ही उस एप पर हमें क्या – क्या features देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं –

WhatsApp पर किसी से चेट करते समय अगर आप फोंट्स स्टाइल को बदलना चाहते हैं तो आपको Google play store पर Bobble Indic Keyboard नाम का एप मिलेगा. जिसे आप इनस्टॉल कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा जो आप इसे अप्लाई करके चैट को मजेदार बना सकते हैं.

Bobble Indic Keyboard Kya Hai ?

  • Bobble Indic Keyboard एप हैं जो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप व्हाट्सएप पर किसी से चैट करते टाइम fonts, emojis, stickers आदि को बदल सकते हैं.
  • साथ ही आपको बहुत सारे आप्शन मिलते हैं जिसे आप चेट करते टाइम अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस एप को इनस्टॉल करने के लिए आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
  • फिर आप आसानी से Bobble Indic Keyboard को install कर सकते हैं.

Bobble Indic Keyboard Kaise Use Kare ?

सबसे पहले आपको एप को ओपन करना होगा. फिर आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा, आपको बहुत सारे भाषा मिलेंगे जिस भी भाषा से आप चैट करना चाहते हैं इसे सेलेक्ट करना होगा.

  • एक बार कीबोर्ड को सेट कर लेने के बाद आप आसानी से स्टाइल से चेट कर सकते हैं.
  • चेट करने के लिए आप अपने WhatsApp को ओपन कर सकते हैं.
  • अब जिसे आपको चैट करना हैं उसे सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आप जो भी लिखना चाहते हैं वो लिख सकते हैं आपको वहीँ पर फोंट्स बदलने का आप्शन मिल जायेगा.
  • आप Bobble Indic Keyboard की मदद से बहुत मजेदार चेट कर सकते हैं.
  • जैसे – अपना चेहरा का एमोजी भेज सकते हैं, रियेक्ट एमोजी भेज सकते हैं साउंड के साथ.
  • साथ ही अपना कीबोर्ड का थीम भी चेंज कर सकते हैं.
  • इसके लिए आप keyboard setting में जा सकते हैं फिर theme को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से व्हाट्सएप चेट कर सकते हैं.

अगर आप इस जानकरी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहाँ पर आपको रोज एक नई विडियो देखने को मिलेगी जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिल सकता हैं.

विडियो जरुर देखें – 

https://youtu.be/VPemmyyy6Qw

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की WhatsApp पर चैट फोंट्स कैसे बदल सकते हैं ? साथ ही खुद का एमोजी कैसे भेज सकते हैं ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment