नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Gmail ID कैसे बनायें ? Gmail और Email में क्या अंतर हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Google Account – Gmail Id
जैसा की आप सभी को पता हैं Gmail id बहुत ही जरुरी होता हैं. अगर आप एक smart phone यूज़र हैं तो आपको पता होगा google account के बिना आप किसी भी गूगल के प्रोडक्ट्स को यूज नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आपको जीमेल आईडी बनाना बहुत ही जरुरी होता हैं.
अगर आपको Email भेजना हो तो पर आप जीमेल का सहारा ले सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले जानते हैं की Gmail id कैसे बना सकते हैं ?
Gmail ID कैसे बनायें ?
- जीमेल अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने एंड्राइड फोन पर Gmail एप को ओपन करना होगा.
- साथ ही आप Google सर्च में Create A Gmail Account लिख कर सर्च कर सकते हैं.
- आपके सामने फ़ास्ट में जीमेल बनाने के लिए आप्शन मिल जायेगा.
- फिर आप उस पर क्लिक करके जीमेल id बना सकते हैं.
- इसके लिए आपको अपना नाम, जन्म तारीख, पासवर्ड बनाना होगा फिर आप अपने मोबाइल नंबर के साथ वेरीफाई करवा कर अकाउंट बना सकते हैं.
- जब आपका Gmail Id Create हो जायेगा तब आप बहुत ही आसानी से जीमेल एप को ओपन कर सकते हैं.
- आप इस एप की मदद से भी जीमेल आईडी बना सकते हैं.
- एक बार gmail id बन जाने के बाद आप किसी को भी मेल भेज सकते हैं.
- Google play store एप के जरिये आप किसी भी apps को डाउनलोड यानि इनस्टॉल कर सकते हैं.
इस जानकारी को अगर आप विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं, तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
Gmail और Email में क्या अंतर हैं ?
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की gmail और email में क्या अंतर हैं ? तो बिकुल सिंपल उदाहरण में समझये मान लीजिये आप किसी भी कंपनी में काम करते हैं और आपको आपके बॉस किसी डॉक्यूमेंट को ईमेल करने के लिए बोलते हैं तो आप समझ सकते हैं की तो आप जीमेल में डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं वो आपका जीमेल अकाउंट हैं और आप internet की मदद से जो डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं वही Email होता हैं, यानि ईमेल एक मेल भेजने का सोर्स हैं.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.