Google search history delete kaise kare? | गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर करें?

Google search history delete kaise kare
Google-search-history-delete-kaise-kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google search history delete kaise kare? साथ ही गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर करें? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Google search history delete kaise kare?

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की Google पर जब भी हम कुछ Search करते है तो उसका सर्च हिस्ट्री सेव हो जाता है, और बाद में हम उस हिस्ट्री को आसानी से देख सकते है की हमने गूगल पर क्या – क्या सर्च क्या था. केलिन अगर आप Google search में जो सर्च किये है उसे आप मिटाना यानि delete करना चाहते है तो आप Google search history delete kaise kare? इसकी जानकारी इस आर्टिकल में जान सकते है तो चलिए जानते है.

गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर करें?

Google search history delete करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है, जिसे आप फॉलो कर सकते है और आसानी से कभी भी गूगल पर सर्च किया गया डाटा यानि हिस्ट्री को delete कर सकते हैं.

Google सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका – 

  • इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर Google chrome को ओपन करना होगा.
  • उसके बाद आप राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक कर सकते है.
  • अब आपको निचे History के आप्शन में जाना होगा.
  • फिर आपको वहां पर बहुत सारा सर्च डाटा दिखेगा जिसमे आप ऊपर में Clear browsing data… पर क्लिक कर सटे हैं.
  • अब आप Time range को सेलेट कर सकते है की कब से कब तक का delete करना है.
  • आपको All टाइम का डिलीट करना है तो आप उस पर सेलेक्ट करके Clear data पर क्लिक कर सकते है.
  • फिर आपका Google search history delete हो जायेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से गूगल पर सर्च किया गया हिस्ट्री को delete कर सकते है.

दोस्तों अगर आप Google Search History को सब डिलीट कर देते है तो आपको पिछला सर्च किया हुवा डाटा माहि मिलता है, इसी लिए आपको जब भी सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना हो तो टाइम रेंज को जरुर सेलेक्ट कर लें, ताकि आपको कोई दिक्कत न हो.

Google Search Activity Delete –

अगर आप  इस जानकारी को YouTube विडियो की मध्यम से देखना चाहते है तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते है. वहां आपको बहुत सारी टिप्स और ट्रिक्स मिलती रहती है – साथ ही इसी पेज पर आपको निचे गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर करें? इसकी जानकरी के लिए विडियो का लिंक दिया गया है जिसे आप देख कर सीख सकते है और अपने मोबाइल पर सर्च हिस्ट्री को delete कर सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें –

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
  3. Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
  4. गेम खेल कर पैसा कैसे कमायें ?
  5. Internet डाटा कैसे बचायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Google search history delete kaise kare? साथ ही गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर करें? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment