How To Change Photo in Aadhar Card? | Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare?

 

How To Change Photo in Aadhar Card
How To Change Photo in Aadhar Card

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How To Change Photo in Aadhar Card? Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Aadhar Card Update Online

जैसा की आप सभी को पता हैं Aadhar Card एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट हैं, आज के टाइम में कहीं भी आप जाते हैं या किसी काम के लिये डॉक्यूमेंट माँगा जाता हैं तो आपको अपना आधार कार्ड दिखाना पड़ता हैं. ऐसे में आपका आधार कार्ड में सारा डिटेल्स सही – सही होना जरुरी हो जाता हैं. तो आज मैं आपको बताउंग की अगर आपका आधार card में किसी भी तरह का सुधार करवाना हो जैसे – नाम, पता, मोबाइल नंबर या आधार में फोटो बदलना हो तो कैसे बदलवा सकते हैं इसी के बारे में आज आप जानेंगे तो चलिए सुरु करते हैं.

How To Change Photo in Aadhar Card?

Aadhar card में Photo change करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से आप अपने आधार कार्ड में अपना photo change करवा सकते हैं –

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Aadhar update form लिख कर गूगल में सर्च कर सकते हैं.
  • फिर आपको एक आधार अपडेट pdf फॉर्म डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसे प्रिंट आउट करना होगा.
  • या फिर आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या प्रज्ञा केन्द्र में जा कर भी ये फॉर्म ले सकते हैं.
  • Aadhar card update form को आपको भरना होगा फिर आपको अपना आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स साथ में लगाना होगा.
  • उसके बाद आप अपने नजदीकी बैंक या आधार सेवा केंद्र में जा कर अपना आधार card में photo change करवा सकते हैं.
  • आधार कार्ड सुधार के लिए प्रोसेस किया जायेगा अपना फोटो के साथ बायोमेट्रिक या और कोई सुधार करवा सकते हैं.
  • 5 से 7 दिनों के अन्दर अपडेट हो जायेगा फिर आसानी से न्यू Aadhar Card डाउनलोड कर सकते हैं.
  • अगर आप डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
  • जब आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको एक प्राप्ति रसीद दिया जाता हैं.
  • जो की आपको enrollment number दिया जाता हैं जिसकी मदद से आप कभी भी Online aadhar card download कर सकते हैं.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare?

आपको अगर अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करवाना हैं या किसी भी प्रकार का change या update करवाना हैं तो आपको ऊपर में बताया गया तरीका को फॉलो करना होगा. फिर आप आसानी से अपने आधार card में अपडेट करवा सकते हैं.

  •  आपको बता दूँ की ऑनलाइन खुद से Aadhar card में photo change करने का कोई तरीका नहीं हैं.
  • अगर आप किसी भी प्रकार का अपडेट करवाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
  • Aadhar में कुछ अपडेट करना चाहते हैं जैसे – नाम, मोबाइल नंबर या पता तो आप ये ऑनलाइन कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको पहले अपने आधार card में मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा.
  • फिर आपको ऑनलाइन आधार के ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर ये काम कर सकते हैं.
  • अभी आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से इस वेबसाइट में जा सकते हैं – क्लिक करें

Aadhar Card Online कैसे डाउनलोड करें ? | How to download Aadhar Card in Mobile

इसे भी पढ़ें – 

  1. Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare?
  2. e-Shram Card Mobile Number Change?
  3. Pan Card Ke Sath Aadhar Card Kaise Link Kare?
  4. PVC Aadhar Card Kaise Mangaye?
  5. Voter Card Kaise Download Kare?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की How To Change Photo in Aadhar Card? साथ में Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment