नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How to delete Facebook account? साथ में Facebook account permanent delete kaise kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Facebook account
जैसा की आप सभी को पता है Facebook एक बहुत बड़ा social media platform है इस पर बहुत सारे यूजर्स एक्टिव रहते हैं. Facebook पर चैट करने के साथ – साथ photo, video, live stemming ले अलावा business के लिए भी यूज में लिया जा रहा हैं. लेकिन अगर आपने गलती से बहुत सारे Facebook account बना लिया हैं अब आप उस अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो अब आप अपने Facebook account को delete कर सकते हैं. तो क्या हैं पूरा प्रोसेस यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत ताज पढ़ें.
How to delete Facebook account?
Facebook account को delete करने के लिए आप अपने फेसबुक एप से भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने अकाउंट को delete करने के अलावा deactivate भी कर सकते हैं फिर कभी भी उस अकाउंट को यूज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Facebook account delete kaise kare?
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Facebook app को play store से update करा होगा.
- फिर आपको Facebook app को ओपन करा होगा और अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा.
- अकाउंट लॉग इन हो जाने के बाद आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा.
- आपको राईट साइड ऊपर में तीन लाइन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- अब आपको निचे Settings & Privacy पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको Setting का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- आपके सामने Personal and Account Information का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- अब आप Account Ownership and Control पर क्लिक कर सकते हैं.
- आपको अब निचे Deactivation and deletion मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- फिर आप अब आसानी से Facebook account को delete या Deactivate कर सकते हैं.
- अगर आप कुछ समय के लिए बंद करना चाहते हैं तो पहला आप्शन चुन सकते हैं.
- या फिर हमेसा के लिए delete करने के लिए दूसरा आप्शन चुन सकते हैं.
ठीक इसी प्रकार से अगर आपको अपना Account को हमेसा के लिए permanent delete करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. फिर हमेसा के के लिए अकाउंट आपका delete हो जायेगा.
Facebook account permanent delete kaise kare?
- आपको ऊपर में जितने भी स्टेप को बताया गया हैं.
- उसे आपको फॉलो करते जाना होगा फिर लास्ट में आपको Delete account पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपका Facebook account हमेसा के लिए delete हो जायेगा.
अगर आपको इस जानकरी को YouTube विडियो के मध्यम से देखना हैं तो आप हमारे चैनल पर विडियो देख सकते हैं, साथ ही आपको विडियो पसंद आते हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर कर लेना हैं. ताकि आपको आगे भी बहुत सारे विडियो मिल सकते हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Online paise kaise kamaye?
- Mobile hack hone se kaise bachaye?
- YouTube se paise kaise milte hai?
- Banking fraud se kaise bache?
- Internet speed kaise check kare?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की How to delete Facebook account? साथ में Facebook account permanent delete kaise kare? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.