नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आज जानेंगे की Instagram Reels Kaise Banaye? साथ में Instagram Reels Audio Kaise Use Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता हैं Instagram reels video आज के टाइम बहुत ही ज्यादा देखा जाता हैं. अगर आप भी एक Instagram यूजर्स हैं तो आपने भी Instagram पर reels video देखे होंगे. अगर आप Instagram Reels Kaise Banaye? यह जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. और किसी भी Instagram reels video के ऑडियो को यूज करके अपने लिये reels विडियो बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं.
Instagram Reels Kaise Banaye?
अगर आप Instagram Reels Video Create करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं, और आसानी से Reels video बनाकर Instagram पर Famous हो सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Instagram app को इनस्टॉल कर सकते हैं.
- फिर आप अपने फेसबुक अकाउंट, मोबाइल नंबर या जीमेल अकाउंट से अपना अकाउंट signup कर सकते हैं.
- आपका Instagram account बन जाने के बाद आपको डैशबोर्ड दिखने लगेगा.
- आपको निचे Reels का logo यानि बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Reels video बनाने के लिए ऊपर में camera का आइकॉन मिलेगा.
- उस पर क्लिक करके आप Instagram Reels Video बना सकते हैं.
- या फिर आप निचे Plus icon पर क्लिक करके gallery से बनाया हुवा विडियो उपलोड कर सकते हैं.
- आपको Effects का आप्शन मिलेगा उसे आप अपने विडियो में यूज कर सकते हैं.
- और अपनी Instagram reels video को सुंदर बना सकते हैं.
- विडियो बन जाने के बाद आप Reels विडियो को शेयर कर सकते हैं.
Instagram Reels Video कैसे पोस्ट करें ?
Reels विडियो पोस्ट करना बहुत ही आसान है आपको अपनी विडियो को तैयार कर लेना होगा फिर आपको Reels video का title लिखना होगा. और डिस्क्रिप्शन लिख कर दोस्तों को टैग करके आसानी से reels video को पोस्ट कर सकते हैं. एक बार आपका विडियो पोस्ट हो जाता हैं फिर आपके विडियो में लाइक, कमेंट, शेयर मिलने लगता हैं.
Instagram Reels Audio Kaise Use Kare?
अगर आप दूसरों की Instagram reels video का ऑडियो को यूज करके Instagram Reels Video बनाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें. जिससे आप आसानी से अपनी Instagram account पर रील्स विडियो बना पाएंगे –
- अपने Instagram App पर अपना अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
- फिर आपको निचे Reels के आप्शन में जाना होगा.
- जिस भी reels विडियो का ऑडियो आप यूज करना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना होगा.
- अब आपको निचे राईट साइड में ऑडियो का आप्शन मिलेगा उसे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे use audio पर क्लिक करना होगा फिर आपका camera ओपन हो जायेगा.
- फिर आप उस ऑडियो में अपना एक्टिंग कर सकते हैं और आसानी से Reels video बना सकते हैं.
- जब आपका विडियो तैयार हो जाता तब आप उसे पोस्ट कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप Instagram reels video के audio को यूज कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
Instagram Story में लिंक कैसे लगायें ? | How to add link on Instagram Story
इसे भी पढ़ें –
- YouTube से पैसे कैसे मिलता हैं ?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
- मोबाइल हैक होने से कैसे बचायें ?
- ऑनलाइन फ्रॉड होने से कैसे बचें ?
- इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे बचायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Instagram Reels Kaise Banaye? साथ ही Instagram Reels Audio Kaise Use Kare? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.