Photo Wala Vaccine Certificate Kaise Download Kare? | DigiLocker Se Vaccine Certificate Kaise Download Kare?

Photo Wala Vaccine Certificate Kaise Download Kare
Photo-Wala-Vaccine-Certificate-Kaise-Download-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Photo Wala Vaccine Certificate Kaise Download Kare? साथ में DigiLocker Se Vaccine Certificate Kaise Download Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Covid-19 vaccine certificate

जैसा की आप सभी को पता हैं Covid 19 vaccination लेने के बाद आप अपना vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने अपना Vaccination लगवा लिया है तो आप अब आप Fully Vaccinated का photo के साथ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. तो अगर आप अपना Photo Wala Vaccine Certificate Download करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं.

Photo Wala Vaccine Certificate Kaise Download Kare?

फोटो वाला वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको vaccine का दोनों dose लेना होगा. साथ ही आपको अपने आधार कार्ड के साथ vaccine लेना होगा तभी आप ऑनलाइन अपना Covid – 19 vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हैं. क्या हैं प्रोसेस यह जानने के लिए आपको निचे स्टेप बाय स्टेपतरीका बताया गया हैं –

Step – 1

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल में DgiLocker लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपको अपना जीमेल या मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
  • अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से Google play store पर जा सकते हैं.
  • फिर आपको DigiLocker App लिख कर सर्च करना होगा फिर आपको इस एप को इनस्टॉल करना होगा.
  • जैसे ही एप ओपन हो जायेगा फिर आपको अपने आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट signup करना होगा.
  • DigiLocker का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा उसके बाद आपको सर्च के आप्शन पर Covid  लिख कर सर्च कर सकते है.
  • आपके साथ आपको कुछ इनफार्मेशन दिखेगा जैसे आपका नाम, जन्म तारीख और निचे Beneficiary Id लिख कर सर्च करना होगा.
  • उसके बाद Photo वाला Vaccine certificate आ जायेगा फिर आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपना कोरोना का vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हैं.

DigiLocker Se Vaccine Certificate Kaise Download Kare?

दोस्तों DigiLocker App के अलावा आप CoWIN के ऑफिसियल वेबसाइट से भी अपना Vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here

अगर आप अपना Photo Wala Vaccine Certificate Download करने का तरीका विडियो के माध्यम से देखना चहेत हैं. तो आप हमारे YouTube चैनल पर विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकरी मिलती हैं.

विडियो जरुर देखें – 

How to download Covid Vaccine Certificate with Photo 2022

इसे भी पढ़ें – 

  1. Vaccine certificate me sudhar kaise kare?
  2. Online paise kaise kamaye?
  3. Mobile hack hone se kaise bache?
  4. Online fraud se kaise bache?
  5. Internet speed kaise check kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Photo Wala Vaccine Certificate Kaise Download Kare? साथ ही DigiLocker Se Vaccine Certificate Kaise Download Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment