How To Reset Photoshop 7.0 Settings? | Photoshop Reset Shortcut Keys?

How To Reset Photoshop 7.0 Settings
How-To-Reset-Photoshop-7.0-Settings

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How To Reset Photoshop 7.0 Settings? साथ ही Photoshop Reset Shortcut Keys? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Adobe Photoshop in Hindi

जैसा की आप सभी को पता है Adobe Photoshop Software एक बहुत ही पोपुलर Photo editing software है. इस सॉफ्टवेर को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर फोटो एडिटिंग के लिए यूज कर सकते हैं और बहुत ही अच्छे – अच्छे एडिटिंग करके प्रिंट कर सकते हैं. अगर आपको Photoshop काम करना अच्छा से नहीं आता है और आप डरते हैं की कहीं उस पर सेटिंग तो गड़बड़ नहीं हो जायेगा. तो आप बिक्लुल निश्चित हो कर कुछ भी सेटिंग को यूज कर सकते हैं. अगर Settings गड़बड़ हो जाता हैं तो आसानी से उसे Reset कर सकते हैं और पहले जैसा सेटिंग में कर सकते हैं.

How To Reset Photoshop 7.0 Settings?

अगर आपने Computer या Laptop पर Photoshop 7.0 Settings reset करना चाहते हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. आपको कुछ शॉर्टकट keys बताया गया हैं जिसे आप फॉलो करके आसानी से फोटोशॉप का सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Photoshop को close करना होगा.
  • फिर आपको अपने Desktop स्क्रीन से Photoshop आइकॉन को double click कर सकते हैं.
  • फिर तुरंत आपको अपने कीबोर्ड पर ( Alt+Ctrl+Shift ) एक साथ दबा के रखना हैं.
  • अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपऑप दिखाई देगा जिसमे Delete the Adobe Photoshop Settings File लिखा मिलेगा.
  • आपको Yes के बटन पर क्लिक करना होगा बस फोटोशॉप Reset complete हो जायेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से Photoshop Reset Shortcut Keys यूज कर सकते हैं.
  • फिर आसानी से reset कर सकते हैं और फिर से पहले जैसा सेटिंग कर सकते हैं.

तो अब आपको पता चल गया है की Photoshop में कभी भी कोई सेटिंग गड़बड़ हो जाता हैं तो हम उसे आसानी से कुछ शोर्टकट keys के उसे ठीक कर सकते हैं. अगर आपको विडियो देखना पसंद हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं वहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं.

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  3. पैन कार्ड को आधार से ऐसे लिंक करें ?
  4. आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
  5.  ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की How To Reset Photoshop 7.0 Settings? साथ ही  Photoshop Reset Shortcut Keys? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment