नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pm kisan 12th installment kaise check kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Pm kisan
जैसा की आप सभी को पता है किसान भाई को 2000 करके सहायता मिलती है ! जितने भी किसान भाई है वो अगर अपना Pm kisan का ekyc करवा लिए है तो उनको अपने बैंक अकाउंट को चेक कर लेना चाहिए ! कियोंकि Pm kisan 11th installment भेजा गया है ! पर जिन्होंने अभी तक kyc नहीं करवाए है वो इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ! जितना जल्दी हो सके आपको Pm kisan 12th installment लेने के लिए ekyc करवा लेना चाहिए !
Pm kisan 12th installment kaise check kare?
तो आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल फोन से Pm kisan 12th installment ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ! साथ ही जिन्होंने ekyc नहीं किये है वो अपने मोबाइल से ही kyc कैसे कर सकते हैं ! तो अगर आप यह पूरा तरीका जानना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं !
- Pm kisan 12th installment चेक करने के लिए आपको गूगल play store से एक ऐप इनस्टॉल करना होगा.
- अगर आप अभी एप को इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको निचे इसका डाउनलोड लिंक डे दिया गया है.
- ऐप को ओपन करने के बाद आपको ऊपर में भी चेक Beneficiary Status Check का आप्शन मिल जायेगा.
- उसके बाद आपको अपने Pm kisan के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को टाइप करके सबमिट करना होगा.
- फिर आपको वही से पता चल जायेगा की Pm kisan 12th installment मिल है या नहीं.
- अगर आप वेबसाइट की मदद से चेक करना चाहते है तो उसका भी प्रोसेस आपको बतागा गया हैं.
- इसके लिए आपको निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं वहां आपको पूरी जानकरी बताई गयी है.
- Pm kisan app डाउनलोड करने के लिए यहाँ लिंक क्लिक करें – Click here
Pm kisan ekyc kaise kare ?
Pm kisan e-kyc करने के लिए आपको दो प्रोसेस दिया गया है ! पहला आप खुद से कर सकते है इसके लिए आपके आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ! जिससे आप otp के द्वारा अपना pm kisan का ई kyc कर सकते हैं ! साथ ही दूसरा प्रोसेस में आप अपने नजदीकी csc center यानि प्रज्ञा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं !
वहां पर आपको अपना आधार कार्ड और साथ में एक मोबाइल ले कर जाना होगा ! जिसमे आपका बायोमेट्रिक के द्वारा Pm kisan samman nidhi yojana का ekyc किया जायेगा ! इसके लिए आपको अपना आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर देना होगा जिससे प्रज्ञा केंद्र संचालक वो अपने कंप्यूटर के द्वारा प्रोसेस करके आपका ekyc कर देगा और आपको एक पावती रसीद भी प्राप्त होगा !
App Download Link :- Click Now
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- आधार के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
- वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
- राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें ?
- जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Pm kisan 12th installment kaise check kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.