नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जेनेंगे की Train ka live location kaise dekhe? साथ ही Where is my Train? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें.
Train ka live location kaise dekhe?
जैसा की आप सभी को पता है आज की इस Internet की दुनिया में सब कुछ आसान हो गया है, मोबाइल की बात करें तो पहले फोन कॉल, कैलकुलेटर, मेसेज तक सिमित था. लेकिन आज Android ने दुनिया में बहुत ही मचाके रखा है अब कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल फोन से किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं. की Train अभी कहाँ है और कौन सी ट्रेन कब और कहाँ – कहाँ से गुजरती है. Train ka live location kaise dekhe?
आज मैं आपको एक ऐसे Mobile app के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी Train का Time table साथ ही Train का Live location पता कर सकते है. इतना ही नहीं इस एप से आप बहुत ही आसानी से SPOT, PNR और TICKET Booking भी कर सकते हैं, तो चलिए जानते है की वह कौन सा ऐप है जिसकी सहायता से हम इतने सारे काम कर सकते हैं.
Where is my Train?
आप सभी को बता दूँ Google play store पर आपको Where is my Train नाम का यह ऐप मिल जायेगा, जिसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को बहुत सारे यूजर्स यूज करते हैं अब तक इस ऐप को 100M+ लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप को 4.4 का रेटिंग दिया गया. Where is my Train ऐप का खाश बात यह है की आप Train location without internet पता लगा सकते है.
इस ऐप को 8 Languages के साथ बनाया गया है जिसे आप आसानी से अपनी इच्छा अनुशार भाषा का उपयोग कर सकते हैं. आपको इसमें Coach & Seat Arrangement का आप्शन मिलता है. Location alarm without GPS साथ ही बहुत सारे ऐसे आप्शन मिलते हैं जो आप आसानी से यूज कर सकते हैं.
Live Train Location App कैसे यूज करें?
- इस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते है.
- आपको सर्च में Where is my Train टाइप करना है ऊपर में ही यह ऐप आपको मिल जायेगा.
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना होगा फिर आसानी से यूज कर सकते हैं.
- यूज करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको ऊपर में अपना Railway station select करना होगा.
- फिर निचे आपको जहाँ जाना होगा वहां का station select करना होगा उसके बाद Find trainsपर क्लिक करना होगा.
- जितने भी Trains available होंगे आपको उसका लिस्ट दिखने लगेगा फिर आप उसका डिटेल चेक कर सकते हैं.
- ठीक इसी प्रकार से आप Spot Train, Live Station और Search History में जा के सभी को यूज कर सकते है.
- इसके अलावा PNR Status और Tickets Booking में जा के बुकिंग कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप Train ka live location kaise dekhe? – Where is my Train? यह ऐप की जानाकरी YouTube विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं.. तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं इसका लिंक विडियो निचे दिया गया हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Google Meet Kya Hai?
- Online Paise Kamane Ke Tarike?
- Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye?
- Google Search Me Apna Photo Kaise Laye?
- Free Video Editing App Kon Sa Hai?
App Download Link –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जेनेंगे की Train ka live location kaise dekhe? साथ ही Where is my Train? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरुर पढ़ें. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है, किसी और न्यू Toipc के साथ. Thanks for Visiting.