WhatsApp Beta Kya Hai? | WhatsApp Beta Testing Kaise Milega?

WhatsApp Beta Kya Hai
WhatsApp Beta Kya Hai

नमस्कार दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Beta Kya Hai? WhatsApp Beta Testing Kaise Milega? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

WhatsApp

जैसा की आप सभी को पता हैं WhatsApp एक बहुत ही पोपुलर इंस्टेंट मेसेगिंग एप हैं. इस एप को लगभग सभी एंड्राइड फोन यूजर्स यूज करते हैं. WhatsApp को आप दो तरीको से यूज कर सकते हैं एक तो नार्मल व्हाट्सएप और दूसरा WhatsApp Business.

WhatsApp Beta Kya Hai?

आपको पता होगा कोई भी एप पर जब कोई नया feature या option जोड़ा जाता हैं तो उसे Beta testing के लिए दिया जाता हैं. अगर आप बीटा टेस्टिंग version यूज करते हैं तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं ताकि आपको आगे से ही पता चल जाता हैं की अब App पर न्यू feature क्या आने वाला हैं –

  • अगर आप WhatsApp पर आने वाली न्यू feature की जानकारी पहले से प्राप्त करना चाहते हैं.
  • तो आप WhatsApp Beta को ज्वाइन करना पड़ेगा फिर आप जानकारी पा सकते हैं.
  • व्हाट्सएप की तरफ से कोई भी नया आप्शन आता हैं तो आपको पहले भी पता चल जायेगा.
  • इसके लिए आप Beta Testing ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे ?
  • अगर आप Google play store पर जाते हैं और WhatsApp सर्च करते हैं.
  • तो आपको बीटा testing का आप्शन फुल मिलेगा आप वहां से ज्वाइन नहीं कर सकते हैं.
  • लेकिन आज मैं आपको जो तरीका बताऊंगा उसे आपको फॉलो कर सकते हैं.
  • जिससे आप आसानी से बीटा testing को ले सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर लॉग इन जीमेल अकाउंट को गूगल क्रोम पर लॉग इन करना होगा. उसके बाद आपको अपने Chrome browser को update कर लेना होगा. उसके बाद आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

WhatsApp Beta Testing Kaise Milega?

  • आपको क्रोम को ओपन करना होगा फिर सर्च में WhatsApp Beta Tester लिख कर सर्च करना होगा.
  • अब ऊपर में ही आपको लिंक मिल जायेगा वहाँ पर आपको क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके सामने एक नया आप्शन खुल कर आएगा वहाँ आपको कुछ इनफार्मेशन मिलेगा.
  • उस जानकरी को पड़ सकते हैं उसमे आपको बीटा testing के बारे में इनफार्मेशन बताया जायेगा.
  • अब आपको निचे बीटा टेस्टर ज्वाइन करने के लिए button मिलेगा उसमे क्लिक कर सकते हैं.
  • फिर बीटा टेस्टर प्रोग्राम में ज्वाइन हो जायेंगे फिर आपको कुछ समय बाद WhatsApp को update करना होगा.
  • उसके बाद आसानी से बीटा टेस्टर को यूज कर पाएंगे कुछ इस प्रकार से आप व्हाट्सएप बीटा यूज कर सकते हैं.

अगर आप WhatsApp से जुड़ी और भी जानकरी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहाँ पर आपको रोज नई – नई जानकरी मिलेगी –

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की WhatsApp beta tester क्या हैं ? साथ ही WhatsApp Beta टेस्टर कैसे मिलेगा ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं, किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting. 

Leave a Comment