नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे WhatsApp Online Status Hide Kaise Kare? अगर आप अपने व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन स्टेटस को हाईड करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
WhatsApp Online Status Hide
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है जब भी हम WhatsApp यूज करते है यानि व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आते है तो हमारा स्टेटस ऑनलाइन दीखता है। जिससे दूसरे व्हाट्सप्प यूजर्स को पता चलता है की इस समय में WhatsApp पर Online है। फिर हमें मेसेज करते है और उसका रिप्लाई हमें देना पड़ता है।
अगर हम रिप्लाई नहीं देते है तो हमे बाद में बोलना पड़ता है की ऑनलाइन होते हुवे भी उनको रिप्लाई नहीं कर पाएं। यह कभी कभी अपने फैमली या फ्रेंड या गिर्ल्फ्रेंड के साथ होता है। लेकिन WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुवे भी आप अपना WhatsApp Online Status Hide कर सकते है।
आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से कम्पलीट इनफार्मेशन बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने WhatsApp पर Online Status को Hide कर सकते है। इसके लिए आपको अपने व्हाट्सप्प में एक इम्पोर्टेन्ट सेटिंग करना होता है। तो चलिए जानते है की व्हाट्सप्प online स्टेटस कैसे हाईड कर सकते है।
WhatsApp ऑनलाइन स्टेटस हाईड करने का तरीका
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल से WhatsApp एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा।
- अब आपको अपना व्हाट्सप्प को ओपन करना होगा फिर आपको ऊपर में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको settings का ऑप्शन में क्लिक करना होगा फिर Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप वहां ऊपर में Last seen and Online का ऑप्शन देख पाएंगे उसमे जाना होगा।
- अब आपको वहां Everyone का ऑप्शन में सिलेक्टेड दिखेगा।
- जिसमे आपको पहले समझना होगा की कौन सा ऑप्शन किया काम करता है।
- आपको Who can see my last seen का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको चार ऑप्शन मिलेगा।
- जिसमे Everyone, My contacts, My contacts except… और Nobody का ऑप्शन मिलेगा।
- फिर निचे आपको Who can see when I’m Online में दो ऑप्शन मिलेगा जिसमे Everyone और Same as last seen
अगर आप अपने WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस को हाईड करना चाहते है तो आपको Who can see my last seen के ऑप्शन में जाना होगा फिर आपको Nobody के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आप जब भी व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आएंगे आपका ऑनलाइन स्टेटस हाईड दिखेगा।
जिसमे किसी को भी पता नहीं चलेगा की आप किस टाइम पर व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आते है। अगर आपको लगता है की हम किसी – किसी कॉन्टेक्ट्स को अपना व्हाट्सप्प ऑनलाइन स्टेटस को दिखाना चाहते है तो उसका भी ऊपर है आपको निचे प्रोसेस पटाया गया है। आप फॉलो करके आसानी से अपने WhatsApp Online Status को मैनेज कर सकते है।
WhatsApp ऑनलाइन स्टेटस किसी किसी को कैसे दिखाए
अगर आप व्हाट्सप्प ऑनलाइन स्टेटस को किसी – किसी को देखना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। फिर आप आसानी से यह सेटिंग कर सकते है।
आपको ऊपर में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करते हुवे Who can see my last seen का ऑप्शन में जाना होगा फिर आपको वहां पर My contacts except… काऑप्शन मिलेगा जिसमे आप सेलेक्ट कर सकते है। फिर आपको जिनको दिखाना चाहते है या नहीं दिखाना चाहते है उसे मैनेज कर सकते है।
इसी के साथ में आपको बता दूँ की WhatsApp पर आपको ऑनलाइन स्टेटस को मैनेज करने के लिए Who can see when I’m Online का भी ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपने इच्छा अनुशार मैनेज कर सकते है। Everyone और Same as last seen का ऑप्शन दिया गया है आप उसमे आप जो चाहे सेट कर सकते है।
अगर आप WhatsApp से रिलेटेड और भी जानकारी पाना चाहते है तो आप निचे इस वीडियो को देख सकते है। आपको अगर हमारे वीडियो में दी गयी जानकारी पसंद आती है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
- WhatsApp चैनल कैसे बनायें ?
- WhatsApp वीडियो Message कैसे यूज करें ?
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं ?
- पैसा कमाने वाला ऐप ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया ही की WhatsApp Online Status Hide Kaise Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और नई टॉपिक के साथ। Thanks for Visiting.