खुद का चेहरा का एमोजी कैसे बनायें ? | खुद का Face Sticker कैसे बनाते हैं ?

खुद का चेहरा का एमोजी कैसे बनायें ?
खुद का चेहरा का एमोजी कैसे बनायें ?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की खुद का चेहरा का एमोजी कैसे बनायें ? खुद का Face Sticker कैसे बनाते हैं ? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट ताज जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Face Sticker

जैसा की आप सभी को पता हैं आज के टाइम पर कॉल पर बात करने से अच्छा चैट करना ज्यदा पसंद हैं. अगर आप किसी से WhatsApp Chat करते हैं और बीच – बीच में चैट के साथ Stickers के साथ रिएक्ट करते हैं तो बहुत ही मजा आता हैं. ऐसे में आज आपको खुद का चेहरा का एमोजी बनाना सिखाऊंगा तो चलिए जानते हैं.

खुद का चेहरा का एमोजी कैसे बनायें ?

  • आज के टाइम पर WhatsApp हो या Messenger हो सभी पर बहुत ही ज्यादा मेसेज किये जाते हैं.
  • अगर आप किसी से चेट करते हैं तो आप उस चेट को मजेदार बना सकते हैं.
  • इसके लिए आप बीच – बीच में Emojis और Stickers भेज सकते हैं.
  • इससे चेट बहुत ही सुन्दर और अच्छा लगता हैं.
  • सबसे पहले आपको Google play store से एप एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा.
  • आप Bobble AI Keyboard नाम का एप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • या फिर आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल कर सकते हैं – Click here 
  • App डाउनलोड हो जाने के बाद आपको कुछ सेटिंग करना होता हैं.

Bobble AI Keyboard Setting कैसे करते हैं ?

इसके लिए आपको एप को ओपन करना होगा फिर आपको अपना भाषा सेट करना होगा. जिस भी भाषा से आप चैट करना चाहते हैं वो सेट कर सकते हैं. अगर आपको सेटिंग में जा के बहुत सारा आप्शन मिलेगा जिसमे आप कीबोर्ड पर थीम लगा सकते हैं.

  • Chat पर Face Emoji भेजने के लिए आपको Bobble AI Keyboard पर प्रोफाइल बनाना होगा.
  • उसके बाद आप खुद का चेहरा सेट कर सकते हैं या फिर आप अपने गैलरी से भी फोटो को चुन सकते हैं.
  • Camera का आइकॉन में जा के अपना फेस को क्लिक करना होगा फिर आप बेक बटन दबा सकते हैं.
  • अब आपको स्टीकर के आप्शन में जाना होगा फिर आपको खुद का चेहरा का एमोजी मिलेगा.
  • बस अब आपको अपने व्हाट्सएप पर contact में जाना हैं फिर आप किसी को भी एमोजी भेज सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप Bobble AI Keyboard की मदद से अपना फेस का एमोजी बना सकते हैं.

अगर आपको WhatsApp Chat से रिलेटेड और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको रोज एन नई विडियो मिलेगी जिसमे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. Internet Data कैसे बचायें ?
  2. Facebook Profile लॉक कैसे करें ?
  3. Pink WhatsApp क्या हैं ?
  4. Google Play Store अकाउंट क्या हैं ?
  5. इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें ?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की खुद का चेहरा का स्टीकर कैसे बनायें ? साथ ही अपना चेहरा का एमोजी कैसे बनाते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment