Exam Ai Photo Editing Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप Exam Ai Photo Editing Kaise Kare? यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए मैं कंपलीट प्रोसेस आपको बताया है कैसे आप Bing Ai Image Create कर सकते हैं.

Exam Ai Photo Editing Kaise Kare?

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Prompt को कॉपी करना है, उसके बाद आप अपने अनुसार नाम और उम्र साथ ही कलर को एडिट कर सकते हैं. उसके बाद आपको क्रिएट इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

अगर आप Microsoft Bing अकाउंट क्रिएट किए हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट भी वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है या गूगल प्ले स्टोर से इसका ऐप को डाउनलोड कर लेना है. उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर या जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है.

बिन के Website पर आपको Create Image के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद जो भी आप Prompt आप कॉपी किए हैं उसको पेस्ट कर देना है. उसके बाद आपका Exam Ai Photo Editing हो जाएगा. फिर आप तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से Exam Ai Photo डाउनलोड कर सकते हैं.

How To Make Exam Ai Photo Editing

  • सबसे पहले आपको निचे Photo Creator के आप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने Microsoft Bing खुल कर आ जायेगा.

Click Here – Photo Creator

  • Photo Creator पर क्लिक करने के बाद आपको अपने जीमेल या मोबाइल नंबर से बिंग साईट पर लॉग इन हो जाना है तभी आपको prompt काम करेगा, उसके बाद आपको जो प्रोसेस बताया गया है उसे फॉलो करे आसानी से इमेज बन जायेगा.

Bing Image Creat

Prompt

1. Create a 3d realistic illusion image a 18 year old boy wearing sneakers black hoodie is sitting on a chair with a notebook on the table and is writing something in it. There is a lamp and a flower on the table. “Subhash” is written on the boy’s hoodie.

  • ऊपर आपको Prompt को कॉपी करना होगा उसके बाद आपको Bing साईट पर इमेज क्रिएट में जा कर पेस्ट करना होगा. उसके बाद create image पर करने के बाद आपके सामने Exam ai image बनकर तैयार हो जायेगा. उसके बाद आप उसे डाउनलोड करके कहीं भी social media अकाउंट में शेयर कर सकते है.

Bing App डाउनलोड करें – Click here 

विडियो देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. किसी भी photo में face कैसे चेंज करें ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें मोबाइल से ?
  3. Instagram से पैसा कैसे कमायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Exam Ai Photo Editing Kaise Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment