Skip to content
AK Online Support
  • Home
  • Technology
  • Make Money
    • YouTube
    • Website
    • Affiliate
  • Sarkari Yojana
  • CSC Services
    • VLE Toolkit
    • Sarkari Forms
  • Smart AI Tools
    • Background Remover
    • Passport Photo Maker
    • AI Photo Enhancer
    • Resume Builder
  • AI Photo Prompts

Facebook se paise kaise kamaye? | फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

30/03/202415/09/2022 by Subhash Kumar
Facebook se paise kaise kamaye
Facebook-se-paise-kaise-kamaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook se paise kaise kamaye? साथ ही फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके. अगर आप यह जानना चाहते हैं की हम Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Table of Contents

Toggle
  • Facebook se paise kaise kamaye?
    • Facebook से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके – 

Facebook se paise kaise kamaye?

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की Facebook आज के समय में एक बहुत ही बड़ा Social media platform बन गया है. लाखों लोग फेसबुक यूज करते है, और Facebook पर चैट करने के साथ – साथ फोटोज, वीडियोस और live stemming करते है. लेकिन आज आपको Facebook पर ये सब करने के साथ Facebook se paise kaise kamaye? साथ में फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूँ तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस.

Facebook से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके – 

  1. Facebook page से पैसे कमाए
  2. Facebook ग्रुप से पैसे कमाए
  3. Facebook पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  4. अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए 
  5. Facebook पर एड्स चलाकर पैसे कमाए

अब हम निचे बिस्तार से समझते है की Facebook se paise kaise kamaye? साथ ही आपको इसी पेज पर निचे YouTube विडियो का लिंक दिया गया है, जहाँ पर आप विडियो देख कर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

  • Facebook page से पैसे कमाए 

अगर आप एक फेसबुक यूजर है तो आपको Facebook के होम पेज पर विडियो जरुर दिखाई देता होगा, वह जो विडियो आप देखते है वो Facebook page के मध्यम से दिखाई देता है. जिनका भी Facebook page होता है वो अगर अपने पेज को मोनेटाइज करवा लेता है तो वो विडियो में एड्स दिखाकर Facebook page से पैसे कमाता है.

अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपना एक पेज बनाना होगा, फिर इस पेज पर आपको विडियो अपलोड करना होगा. Facebook page पर आपको बहुत सारे केटेगिरी मिलता है जो आपको पसंद है उस पर विडियो बना सकते है और Facebook page पर पोस्ट कर सकते है. अगर आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है तो आप अपने फेसबुक पेज से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

इस जानकरी के लिए आप विडियो को देख सकते है वहां आपको बिस्तार से समझाया गया है की Facebook page को Monetize on करवाने के लिए क्या करना होगा. साथ ही आपको Facebook से पैसे कैसे मिलते हैं. तो आप उस विडियो को जरुर देखें.

  • Facebook ग्रुप से पैसे कमाए

Facebook ग्रुप में आप अच्छा खासा कमाई कर सकते है, लेकिन शुरू – शुरू में आपको फेसबुक ग्रुप बनाने के लिए आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत लग सकता है. एक बार अगर आप ग्रुप बना लेते है और आपके Facebook group में लाखों लोग जुड़ जाते है और फिर आप आसानी से उस ग्रुप में कमाई कर सकते हैं. ग्रुप से कमाई करने के लिए आपको आज के टाइम पे बहुत सारे आप्शन मिल जाते है जैसे – ऑनलाइन किसी एप्लीकेशन को प्रोमोट कर सकते है, उसके लिए आप उस एप्लीकेशन या वेबसाइट के एडमिन से पैसे चार्ज कर सकते है. या फिर आपको और भी बहुत सारे ऐसे भी आप्शन मिलते है वो आपको अपने Facebook ग्रुप में refer करने के लिए कहा जा सकता है. कुछ इस प्रकार से आप Facebook ग्रुप में से पैसे कमा सकते है.

  • Facebook पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए

दोस्तों फेसबुक पर आप Affiliate Marketing करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब यह होता है की आप किसी भी कंपनी का सामान अगर ऑनलाइन कहीं पर सेल करवा देते है तो आपको उस कंपनी की तरफ से कमीशन मितला है, उसी कमाई को एफिलिएट मार्केटिंग कह सकते हैं जैसे – अगर आप Amazon, Flipkart इत्यादि शॉपिंग वेबसाइट में जा कर अपना Affiliate Account बनाते है और उस अकाउंट के मध्यम से आप किसी भी प्रोडक्ट्स को बेचते है तो आप अच्छा खाशा कमाई कर सकते है.

Affiliate Account – कैसे बनाया जाता है और इसे पैसे कैसे कमाई कर सकते है, यह जाने के लिए आप हमारे AK Online Support YouTube चैनल को विजिट कर सकते है वहां आपको बहुत ही आसानी से विडियो में समझाया गया है.

  • अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए

अब आप सोच रहे होंगे की अपनी सर्विस बेच कर पैसे कैसे कमा सकते है, तो मैं आपको बताना चाहूँगा की आज के टाइम पर हर एंड्राइड फोन यूजर्स Facebook यूज करता है. अगर आपका कोई शॉप या दूकान है तो आप आसानी से उस सामन को ऑनलाइन ले जा सकते है Facebook की मदद से, इसके लिए आपको Facebook पर अपना प्रोफाइल बनाना होगा. या फिर आप अपने WhatsApp Business में अपना प्रोफाइल के माध्यम से पूरा सामान यानि प्रोडक्ट्स का Catalogs बना सकते है फिर आप उसे Facebook की मदद से प्रोमोट कर सकते है. लोग आपके उस सामान को देखेंगे अगर उनको प्रोडक्ट्स पसंद आता है तो आपको कांटेक्ट करेंगे और आप आसानी से घर बैठे अपना सामान यानि सर्विस को बेच कर पैसे कमा सकते हैं.

  • Facebook पर एड्स चलाकर पैसे कमाए

फेसबुक पर एक बहुत ही अच्छा आप्शन मिलता है जहाँ पर आप किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विस का एड्स चला सकते है, और उस प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रोमोसन करके भी कमाई कर सकते हैं. जैसे की अगर आपका या आपके किसी दोस्तों का कोई सामान है या फिर कोई विडियो है तो उसे आप Facebook के माध्यम से प्रोमोट कर सकते है और आप उससे पैसे ले सकते है जिनका आप प्रोमोट कर दे रहे हैं.

दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आपको निचे एक विडियो दिया गया है, उस विडियो को आपको एक बार शुरू से लास्ट तक जरुर देखना है ताकि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए तरीके और भी अच्छे से समझ में आ जाए.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
  2. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  3. Facebook अकाउंट सिक्योर कैसे करें ?
  4. Facebook पर two step verification क्या हैं ?
  5. Instagram पर फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाएं ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Facebook se paise kaise kamaye? साथ ही फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके क्या – क्या है. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Post Views: 576
Categories All Posts Tags Facebook app se paise kaise kamaye, Facebook group se paise kaise kamaye, Facebook se paise kaise kamaye 2022, Facebook se paise kaise kamaye hindi me, Facebook se paise kaise kamaye jate hain, How to earn money from facebook page, How to make money online 2022
Whatsapp par online kaise chupaye? | Online hote huwe bhi offline kaise dikhe?
Google search history delete kaise kare? | गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे क्लियर करें?
Share:

Application Form

सभी फॉर्म डाउनलोड करें


PDF Forms Download

यहाँ क्लिक करें

Recent Posts

  • Jharkhand Voter List 2003 Download – झारखंड पुरानी वोटर लिस्ट PDF कैसे डाउनलोड करेंJharkhand Voter List 2003 Download – झारखंड पुरानी वोटर लिस्ट PDF कैसे डाउनलोड करें?
  • 2002, 2003 & 2005 Voter List Download – सभी राज्यों की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें? (Full Guide)
  • Top 50 Gemini AI Photo Editing PromptsTop 50 Gemini AI Photo Editing Prompts You Must Try in 2025
  • New trending photo editing prompts boy के लिये कहाँ से copy करेंNew trending photo editing prompts boy के लिये कहाँ से copy करें
  • Fukra Insaan (Abhishek Malhan) Biography in Hindi | Age, Family, Net Worth & YouTube Journey

Follow Us

Stay updated via social media

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions
  • Contact Us
© 2025 Akonlinesupport.com