Whatsapp par online kaise chupaye? | Online hote huwe bhi offline kaise dikhe?

Whatsapp par online kaise chupaye
Whatsapp-par-online-kaise-chupaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Whatsapp par online kaise chupaye? साथ ही Online hote huwe bhi offline kaise dikhe? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Whatsapp par online kaise chupaye?

जैसा की आप सभी को पता है WhatsApp एक बहुत ही पोपुलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है. इस ऐप की मदद से रह दिन लाखों लोग पर्सनल काम, ऑफिस के काम हो या बिजनस के काम से हर दिन WhatsApp पर Text, Images, Video Clip और Story लगाते है. Whatsapp पर बहुत सारे features मिलते है जिसमे से Online hide वाला feature बहुत ही काम आता है. तो आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने व्हाट्सएप को मेनेज कर सकते हैं. और Whatsapp par online kaise chupaye? साथ ही Online hote huwe bhi offline kaise dikhe? तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस.

Whatsapp online hide kaise kare?

अगर आप अपने व्हाट्सएप पर Online hide करना चाहते है तो आपको निचे कुछ स्टेप बताया गया है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने Whatsapp पर Online दिखना Hide कर सकते हैं. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस –

  • सबसे पहले आप अपने WhatsApp को Google play store से Update कर लीजिये.
  • अब आपको ओपन करना होगा फिर राईट साइड ऊपर में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
  • निचे Settings के आप्शन में जाना होगा उसके बाद Account में जा के Privacy पर क्लिक करना होगा.
  • ऊपर में ही आपको Last seen के आप्शन में क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आप अपने मन से My contacts या Nobody पर क्लिक कर सकते हैं.
  • अगर Nobody पर क्लिक करते है तो आपका Last seen यानि WhatsApp Online नहीं दिखेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप अपने व्हस्ट्सएप को लास्ट सीन को मैनेज कर सकते हैं.

Online hote huwe bhi offline kaise dikhe?

अगर आप चाहते है की आपके WhatsApp के कुछ कॉन्टेक्ट्स ही आपको देख सके की आप अभी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन है, तो आप यह भी आसानी से सेट कर सकते है. इसके लिए आप इसी स्टेप को फॉलो करते हुवे My contacts except… को सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे आपके वही दोस्तों ऑनलाइन देख पाएंगे जिनको आप दिखाना चाहते है.

तो कहीं न कहीं WhatsApp अपने यूजर्स को बहुत मजेदार feature देते रहता है, ताकि व्हाट्सएप यूजर्स खुश हो और इसे यूज करने के लिए मजेदार बना रहे. दोस्तों अगर आप और भी बहुत सारे Tips & Tricks के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट को विजिट करते रहें.

विडियो जरुर देखें –

दोस्तों अगर आपको विडियो देखना पसंद है, और आप YouTube पर बहुत सारी टिप्स एंड ट्रिक्स से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां आपको रोज एक विडियो मिलती है जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. गूगल में खुद की फोटो कैसे डालें ?
  3. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  4. ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे पता करें ?
  5. इंटरनेट डाटा कैसे बचायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया है की Whatsapp par online kaise chupaye? साथ ही Online hote huwe bhi offline kaise dikhe? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू Topic के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment