Instagram par follower kaise badhaye? | Instagram par follower badhane ka tarika 2022?

Instagram par follower kaise badhaye
Instagram par follower kaise badhaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Instagram par follower kaise badhaye? साथ ही  Instagram par follower badhane ka tarika 2022? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Instagram

जैसा की आप सभी को पता है आज के टाइम पर Instagram, Facebook, WhatsApp ये सारे अकाउंट यूज करना आम बात हो गया है . आज के समय में लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन यूजर्स सोशल मीडिया अकाउंट यूज करने लगे है. अगर आप भी एक Instagram यूजर्स है और आप Instagram par follower kaise badhaye? यह जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पर आये है आज मैं आपको बताऊंगा की Instagram पर followers कैसे बढ़ा सकते हैं?

Table of Contents

Instagram par follower kaise badhaye?

Instagram पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको निचे कुछ तरीके बताये गए है जिसे आप फॉलो करने अपने Instagram account पर followers increase कर सकते हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram app को गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट करना होगा.
  • अब आपको app को ओपन करना होगा फिर आप अपना अकाउंट को लॉग इन कर लेंगें.
  • इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको कम से कम एक पोस्ट रोज करना होगा.
  • यानि आपको अपने अकाउंट पर एक्टिव रहना होगा.
  • आपको किसी एक टाइम को सेलेक्ट करना होगा फिर आपको अपना photo, विडियो या reels अपलोड करना होगा.
  • अगर आप हर रोज इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ अपलोड यानि शेयर करते है.
  • तो ज्यादा लोगों के पास आपका photo या video suggest में जायेगा.
  • जिससे आपका followers बढ़ने की संभावना होता है.
  • कुछ इस प्रकार से आप Instagram पर followers बढ़ा सकते हैं.

अगर आप Instagram के अलावा अलग – अलग Social media के साथ जुड़े है तो वहां भी आप अपना Instagram का लिंक शेयर कर सकते हैं. ताकि आपको और भी लोग पहचाने और फॉलो करे कुछ इस प्रकार से आप आसानी से फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं.

Instagram par follower badhane ka tarika 2022?

  • अगर आप YouTuber तो आपको Instagram पर followers बढ़ाने में बहुत ही आसानी होगी.
  • आपको अपने चैनल पर विडियो बना के अपलोड करना होगा और आप अपना प्रोफाइल लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं.
  • वहां से आपको बहुत ही ज्यादा followers मिल सकता हैं.
  • इसके अलावा आप दूसरों की पोस्ट पर भी कमेंट कर सकते है.
  • जिससे आपका प्रोफाइल सभी को दिखेगा और आपको followers मिल सकता है.
  • आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज यानि डिजाइन करना है ताकि अच्छा दिखे.
  • कुछ इस प्रकार से आप followers आसानी से बढ़ा सकते हैं

दोस्तों आपको हमारे YouTube चैनल पर भी बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर किये जाते है, जहाँ से आपको अपने Instagram followers बढ़ाने में मदद मिल सकता है. इसके लिए अभी आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते है साथ ही हमें भी Insta पर फॉलो कर सकते हैं –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube se paise kab or kaise milta hai?
  2. Online paise kaise kamayen?
  3. Online fraud se kaise bachen?
  4. Banking fraud se kaise bachen?
  5. Internet data kaise bachat karen?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Instagram par follower kaise badhaye? साथ ही Instagram par follower badhane ka tarika 2022? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment