Ration card se name kaise hataye? | How to remove member in Ration card online?

Ration card se name kaise hataye
Ration-card-se-name-kaise-hataye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Ration card se name kaise hataye? साथ ही How to remove member in Ration card online? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Ration Card Jharkhand

जैसा की आप सभी को पता है Jharkhand ration card में गरीब परिवारों को बहुत कुछ मदद मिलता हैं. आपको पता होगा झारखण्ड में हल ही में पेट्रोल सब्सिडी भी मिलना शुरू हो चूका हैं. ऐसे में आपको अपना Ration Card को अपडेट रखना होगा तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं जैसे – राशन कार्ड के साथ सभी मेम्बेर्स का आधार नंबर लिंक होना चाहिये साथ ही मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. अगर आप  राशन कार्ड में किसी मेम्बर का नाम हटाना हो तो क्या प्रोसेस होगा चलिए जानते है आज की इस पोस्ट में.

Ration card se name kaise hataye?

Ration card से किसी मेम्बर का नाम कटवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन के साथ एक प्रिंट आउट भी जमा करना होता है इसको जानने के लिए आपको निचे जो स्टेप बताया गया हैं उसे आप फॉलो कर सकते हैं –

  • इसके लिए तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Google chrome को ओपन करना होगा.
  • आपको aahar.jharkhand.gov.in लिख कर सर्च करना होगा या फिर यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here 
  • आपके सामने Ration card का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
  • फिर आपको राईट साइड ऑनलाइन सेवा का आप्शन में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको ओन्ऑनलाइन आवेदन के आप्शन में क्लिक कर सकते हैं.
  • आपके सामने Ration Card Management System का एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • आपको निचे  Cardholder Login का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना राशन कार्ड लॉग इन करना होगा जिसमे आपको कुछ इनफार्मेशन सबमिट करना होगा.
  • जैसे – ration card number, आधार का लास्ट 8 डिजिट नंबर पासवर्ड में और काप्त्चा कोड लिख कर सबमिट करना होगा.
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में मेम्बर remove का आप्शन मिल जायेगा.
  • उस पर क्लिक करना होगा फिर आपको किसी एक मेम्बर का आधार कार्ड नंबर टाइप करके वेरीफाई करना होगा.
  • वेरीफाई करने के बाद आपको फिर एक नया आप्शन मिलेगा जिसमे आपको मेंबर को चुनना होगा जिसे आप remove करवाना चाहते हैं.
  • उससे पहले आपको एक self declaration form download करके प्रिंट करना होगा.
  • फिर उसमे जानकारी भरने के बाद स्कैन कॉपी आपको साईट पर अपलोड करना होगा.
  • जैसे ही आप ये सारा प्रोसेस कर लेते है फिर आपको एक प्रिंट आउट मिलेगा.
  • उस प्रिंट आउट को आप अपने नजदीकी राशन डीलर या mo ऑफिस में जमा कर सकते हैं.
  • सारा वेरीफाई हो जाने के बाद आपका ration card में मेबर remove हो आयेगा.

How to remove member in Ration card online?

अगर आप इस जानकारी को YouTube विडियो के माधयम से देखना चाहते है तो आप हमारे चैनल को विजिट आर सकते हैं. वहां पर आपको Ration card से जुड़ी बहुत सारी इनफार्मेशन मिलेगा. अगर आपको जानकारी पसंद आये तो सब्सक्राइब जरुर करें.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें

  1. राशन कार्ड में मेम्बर कैसे जोड़ें ?
  2. राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
  3. पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?
  4. वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
  5. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें ऑनलाइन ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Ration card se name kaise hataye? साथ ही  How to remove member in Ration card online? अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है की किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment