नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि SBI WhatsApp Banking Kaise Use Kare? साथ ही WhatsApp Se Account Balance Kaise Check Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं कि व्हाट्सएप से आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं? या फिर मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं? तो यह काम अब आप अपने मोबाइल फोन से ही व्हाट्सएप से कर सकते हैं तो क्या है प्रोसेस इसके लिए कैसे आपको रजिस्टर करना है व्हाट्सएप बैंकिंग चलिए शुरू करते हैं.
SBI WhatsApp Banking Kaise Use Kare?
दोस्तों व्हाट्सएप के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है आपको बता दूं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI WhatsApp Banking Service नंबर लांच किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Bank Account Balance जान सकते हैं. साथ ही बैंक अकाउंट में किए गए ट्रांजैक्शन रिपोर्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको एक एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर को अपने मोबाइल के कांटेक्ट में सेव करना होगा. उसके बाद आप अपने व्हाट्सएप में जाकर एस बी आई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस को रजिस्टर करना होगा. उसके बाद आपको अपने मोबाइल से आसानी से व्हाट्सएप पर ही अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं साथ ही अपना मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
SBI WhatsApp Banking Register Kaise Kare?
SBI WhatsApp Banking Service Number सबसे पहले आपको अपने कांटेक्ट में सेव करना होगा आपको बता दूं कि 90226 90226 नंबर को अपने कांटेक्ट में सेव करना होगा. जैसे आप यह नंबर सेव कर लेते हैं उसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप पर जाना होगा व्हाट्सएप में चैट में जाने के बाद इस नंबर को सर्च कर लेना होगा उसके बाद आप इस पर “Hi” लिख करके सेंड कर सकते हैं.
WhatsApp Banking Service Number पर आप जैसे ही हाय लिख करके सेंड करते हैं, आपके पास एक रिप्लाई आ जाएगा और वहां पर आप रजिस्टर करने के लिए 1 लिख करके आपको सेंड करना होगा. जैसे ही आप 1 Type करके सेंड करते हैं तो दोस्तों आपके नंबर पर फिर एक और मैसेज आता है जिसमें आपको अपना सर्रविस को जिस्टर करने के लिए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
इस सर्रविस को जिस्टर करना बहुत ही सिंपल है रजिस्टर करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS में जाएंगे और वहां से आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर नंबर से इस 72089 33148 पर आपको मैसेज करना होगा. मेसेज से आपको कैपिटल में लिखना होगा WAREG A/C No. ( Example – WAREG 01234567890 ) फिर आप अपने रजिस्टर्ड बैंक नंबर से ही आपको यह मैसेज करना होगा, जैसे मैसेज करते हैं तो सक्सेसफुली आपका स्टेट बैंक में SBI WhatsApp Banking Service चालू हो जाएगा.
इसके बाद व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस जैसे ही चालू हो जाता है, तो आपको आपके व्हाट्सएप पर भी एक कंफर्मेशन भेज दिया जाता है. फिर आप अपना Account Balance चेक करना हो या मिनी स्टेटमेंट चेक करना हो बड़ी आसानी से आप क्या काम कर सकते हैं. जैसे ही आप “HI SBI” लिख करके सेंड करते हैं तो वहां से आपको एक रिप्लाई आता है जिसमें आपको 1 और 2 टाइप करने का ऑप्शन मिलता है. अगर आप एक नंबर को टाइप करके रिप्लाई करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में अवेलेबल बैलेंस जो भी होता है वह आप देख पाएंगे. साथ ही अगर दोस्तों आप 2 Type करके रिप्लाई करते हैं तो आपके अकाउंट में किए गए जो भी ट्रांजैक्शन है उसका रिकॉर्ड चेक कर पाएंगे.
SBI WhatsApp Banking Service Band Kaise Kare?
इसी के साथ में अगर आप अपना Sbi WhatsApp Banking सर्विस को बंद करना चाहते हैं, तो इसके लिए Very Simple आपको अपने व्हाट्सएप चैट में जाना होगा और आपको 3 नंबर लिख करके रिप्लाई करना होगा. जैसे ही रिप्लाई करते हैं तो कंफर्मेशन के लिए आपको फिर से एक Yes और No का ऑप्शन आएगा. जिसमें आप मैसेज रिप्लाई कर देंगे तो आपका एस बी आई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस आपके रजिस्टर नंबर से डी-रजिस्टर हो जाएगा. उसके बाद कभी मैं आपको अगर फिर से Sbi WhatsApp Banking को यूज़ करना है तो आप इसे रजिस्टर करके यूज कर सकते हैं.
Sbi Bank तरफ से फिलहाल कुछ इस service से साथ WhatsApp Banking service को चालू किया है, लेकिन आने वाले टाइम में हो सकता है और अभी बहुत सारे सर्विसेस यूज करने की मिल सकता हैं. जैसे की आपको पता है SBI Bank एक बहुत ही बड़ा बैंक है वो अपने कस्टमर्स को कोई दिक्कत न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी के साथ सर्विस को स्टार्ट किया है.
तो दोस्तों अगर इस सर्विस को वीडियो के माध्यम से पूरा प्रोसेस प्रैक्टिकली देखना चाहते हैं, कि आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस कैसे यूज कर सकते हैं? तो इसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल पर वीडियो देख सकते हैं नीचे आपको वीडियो का लिंक दे दिया गया है –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?
- YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
- वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- आधार के साथ पैन कार्ड कैसे जोड़ें?
तो दोस्तों उम्मीद है आपको पता चल गया है कि Sbi WhatsApp Banking Service को कैसे यूज करना है? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दे साथ ही आपको अगर कोई भी सवाल या सुझाव देना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें.
आज के लिए इतना ही जल्मिद ही मिलते है किसी और न्लयू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.