Seekho – Short learning videos क्या है ? | Seekho – Short learning app kaise use kare ?

Seekho - Short learning videos क्या है
Seekho – Short learning videos क्या है

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Seekho – Short learning videos क्या है ? साथ ही  Seekho – Short learning app kaise use kare ? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

SeekhoShort learning videos app

जैसा की आप सभी को पता है Google play store पर आपको Seekho – Short learning videos app देखने को मिलता है, आखिर यह ऐप क्या है और इस ऐप को हम कैसे यूज कर सकते है. इस ऐप को यूज करने से हमें क्या फ़ायदा होने वाला है तो चलिये जानते हैं.

Seekho – Short learning videos क्या है ?

यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाया है, इस ऐप पर आप हर दिन कुछ न कुछ सिख सकते है. आप seekho app की मदद से बहुत कुछ सिख सकते है जैसे – Mobile tips and tricks, Internet टिप्स एंड ट्रिक्स, Online earning, Whatsapp tips and tricks, मोटिवेशन विडियो, एजुकेशन विडियो, इंग्लिश सीखो इत्यादि और भी बहुत कुछ आप शोर्ट विडियो के मध्यम से सिख सकते हैं.

Seekho – Short learning app kaise use kare ?

इस ऐप को सबसे पहले आपको इनस्टॉल करना होगा फिर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बन जाने के बाद आप आसानी से अपना विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको Play store में जाना होगा फिर Seekho app लिख कर सर्च करना होगा.
  • आपके सामने ऐप मिल जायेगा फिर आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • अकाउंट बनाने के बाद आप अपने प्रोफाइल को कम्पलीट कर लेंगे फिर विडियो अपलोड कर पाएंगे.
  • रोज फ्री में कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स सीखना चाहते है तो आपको 3 विडियो फ्री में देखने को मिलेगा.
  • लेकिन अगर आपको अनलिमिटेड विडियो देखना है तो आपको इसके लिए एनुअल प्लान लेना होगा.
  • इसमें आपको Rs – 299 का plan दिखेगा जिसमे आप buy कर सकते है.
  • आपको बता दूँ की यह प्लान कभी भी कम या ज्यादा हो सकता है.
  • यह ऐप कम समय में आप बहुत कुछ चीजों की जानकारी रख सकते हैं.

अगर आप एक विडियो क्रिएटर है और आप अलग – अलग प्लेटफार्म पर विडियो बनाते है तो आपको रोज नयी – नयी टॉपिक मिल सकता है. जिससे आपको विडियो बनाने के लिए दिक्कत नहीं होगी और आपको बहुत सारे टॉपिक मिल सकता है.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें –

  1. YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  3. बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?
  4. मोबाइल हैक होने से कैसे बचायें ?
  5. इंटरनेट डाटा कैसे बचायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Seekho – Short learning videos क्या है ? साथ ही Seekho – Short learning app kaise use kare ? आगरा आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment