नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Voter list kaise download kare 2022? साथ ही How to download voter list in hindi? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है Voter card एक बहुत ही जरुरी Document है. अगर आपका वोटर कार्ड बन गया है तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर अभी तक नहीं बना है तो आप आसानी से अपना Voter card online बनवा सकते हैं. कैसे बनाना है इसके लिए आपको हमारे इसी पेज पर तरीका बताया गया है.
Voter list kaise download kare 2022?
अगर आप अपना या अपने ग्राम पंचायत का वोटर लिस्ट online डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है निचे जान सकते हैं –
> Voter list download करने के लिए आप अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र को open कर सकते हैं.
> अब आपको सर्च बार में NVSP लिख कर सर्च करना होगा.
> ऊपर में ही आपको वोटर कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट मिल जायेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा.
> अब आपको Download Electoral Roll PDF के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
> अब आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा फिर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
> Satate select करने के बाद आपको Go का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
> फिर आपके सामने एक नया पेज open हो जायेगा आपको निचे Check your name in E-roll Pdf पर क्लिक करना होगा.
> उसके बाद आपको एक फॉर्म में कुछ इनफार्मेशन भरना होगा जिसमे Mother roll, जिला, काप्त्चा कोड इत्यादि सबमिट करना होगा.
> सब कुछ भरने के बाद आपको Ok करना होगा फिर आपका उस डिटेल्स का वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जायेगा.
> अब आप आसानी से उस pdf को open करने अपना नाम देख सकते हैं.
> कुछ इस प्रकार से आप अपना वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
How to download voter list in hindi?
आपको अगर किसी दुसरे राज्य का वोटर लिस्ट download करना है तो सुरु में ही आपको स्टेट को चेंज करना होगा फिर आप आसानी से ऊपर में बाताये गए प्रोसेस को फॉलो करते हुवा अपना Voter list download कर सकते हैं.
Voter Card कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों अगर आप अपना Voter Card डाउनलोड करना चाहते है तो वो भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपका इसी वेबसाइट में जा कर निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना voter id card डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको NVSP पोर्टल को वीस्ट करना होगा.
- आपको login के आप्शन में जाना होगा फिर आपको अपना मोबाइल number or password से login करना होगा.
- login हो जाने के बाद आपको Voter card डाउनलोड के आप्शन में जाना होगा.
- अब आपको voter के साथ रजिस्टर्ड number पर otp मिलेगा उसे सबमिट करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आप आसानी से अपना voter card pdf में डाउनलोड कर सकते है.
- डाउनलोड हो जाने के बाद आसानी से आप इसे प्रिंट आउट कर सकते हैं.
- अभी voter card download करने के लिए इस क्लिक कर क्लिक करें – Click here
अगर आपको जानना है की न्यू voter card कैसे online करें तो यह विडियो देख सकते हैं. साथ ही आपको विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब कर दें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
- नाम डालकर आधार नंबर कैसे निकालें ?
- वोटर कार्ड रिप्लेसमेंट कैसे करें ?
- राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- पैन कार्ड इंस्टेंट कैसे बनायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी or न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.