WhatsApp Reaction New Feature | WhatsApp New Update 2022

WhatsApp Reaction New Feature
WhatsApp Reaction New Feature

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Reaction New Feature साथ ही  WhatsApp New Update 2022 के बारे में, अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

WhatsApp

जैसा की आप सभी को पता है WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार कुछ न कुछ नये अपडेट और फीचर लाते रहता है. हाल ही में WhatsApp ने अपने प्लेटफार्म पर Reaction feature लेकर आया है जो सभी यूजर्स को बहुत ही पसंद आ रहा है. अब तक आपने इस features को Facebook, Instagram इत्यादि एप्प पर यूज किये होंगे लेकिन अब आपको यह रिएक्शन वाला feature WhatsApp पर मिलेगा. इसे आप कैसे यूज कर सकते है और कहाँ से आपको यह feature मिलेगा ? आज मैं आपको पूरा तरीका बताने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं.

Table of Contents

WhatsApp Reaction New Feature

दोस्तों WhatsApp पर जब हमें कोई चैट करता है तो हम उसका रिप्लाई लिख कर देते है, लेकिन अब आप उस मेसेज को रिएक्शन के साथ रिप्लाई कर सकते हैं –

  • जैसे की आपको अगर कोई ऐसा मेसेज करता है जिसमे आपको smiley या funny का reaction देना चाहिए तो आप आसानी से emoji के साथ reaction डे सकते हैं.
  •  इसके लिए आपको Google play store से अपने WhatsApp App को Update कर लेना होगा.
  • जब आपका WhatsApp Update हो जायेगा फिर आप किसी भी मेसेज का Reactions वाला रिप्लाई डे सकते हैं.
  • उस feature का यूज करने के लिए आपको WhatsApp को ओपन करना होगा.
  • फिर आपको किसी का चैट ओपन करना होगा उसके बाद आपको उसके मेसेज को long press करना होगा.
  • अब आपके सामने रिएक्शन का आप्शन आ जायेगा जिसमे आप अपने मूड के अनुशार उसका रिप्लाई डे सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप अपने WhatsApp पर reaction feature का यूज कर सकते हैं.

WhatsApp New Update 2022

ठीक इसी प्रकार से अगर आप WhatsApp business app यूज करते अहिं तो आपको उसमे भो इस ऐप को अपडेट करना होगा. उसके बाद आपको वहां पर भी WhatsApp reaction feature वाला आप्शन मिल जायेगा.

WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स के लिए नये – नये अपडेट और features लाते रहता है, इससे पहले भी WhatsApp ने upi payment कर feature दिया है. जिससे बहुत सारे यूजर्स को अपने WhatsApp पर ही  ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर का लाभ उठा प् रहे है.

अगर आप WhatsApp से जुड़ी और भी नये नये अपडेट और features के बारे में लगातार अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट को विजिट करते रहें. आपको यहाँ पर बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स से जुड़ी इनफार्मेशन मिलती रहती है.

विडियो जरुर देखें – 

 इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके 2022?
  2. YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
  3. ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें?
  4. नाम डालकर आधार कार्ड कैसे निकालें?
  5. पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की WhatsApp Reaction New Feature साथ ही  WhatsApp New Update 2022 के बारे में, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment