YouTube Video Viral Kaise Kare? | YouTube Video Search Rank Me Kaise Laye?

YouTube-Video-Viral-Kaise-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की YouTube Video Viral Kaise Kare? साथ ही  YouTube Video Search Rank Me Kaise Laye? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

YouTube

जैसा की आप सभी को पता है YouTube एक बहुत ही बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है यहाँ पर बहुत सारे विडियो क्रिएटर्स अपना विडियो बनाकर एक दुसरे के साथ साझा करते है. इसी के साथ में आज के टाइम पर YouTube पर Video Viral करवाना बहुत ही मुशकिल की बाद है, लेकिन आज के इस पोस्ट में आप इसी के बारे में जानेंगे की हम अपनी विडियो को कैसे पोस्ट करें ताकि हमारा विडियो YouTube पर वायरल हो सके.

YouTube Video Viral Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप YouTube पर विडियो वायरल करवाना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. अगर आप इन चीजों को फॉलो करते है तो आपको बहुत ही बेनेफिट्स मिल सकते हैं –

विडियो वायरल कैसे करें ?

> विडियो वायरल करने के लिए आपका विडियो यूनिक होना चाहिए.

> YouTube के Policy के अनुशार आपका विडियो होना चाहिए.

> विडियो का Quality अच्छा होना चाहिए साथ ही वौइस् क्लियर होना चाहिए.

> Video का Title, डिस्क्रिप्शन, Tags अच्छा और Searchable होना चाहिए.

> विडियो का थंबनेल सुन्दर और आकर्शित होना चाहिए.

> विडियो को पोस्ट करने से पहले Video Seo सही से होना चाहिए.

> अगर आप यह सभी चीजों को सही से फिल करते है तो आपको बहुत ही बेनिफिट्स मिल सकता है.

SEO क्या होता हैं ?

SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization जब आप अपनी विडियो विडियो में सही से SEO करते है तो आपको विडियो का एस ई ओ सही माना जाता है. जिससे आपका विडियो YouTube या Google सर्च के Top Rank में आने लगता हैं. तो आप जितना अच्छा से विडियो में seo करते है उतना ही आपका विडियो सर्च में आने का संभावना बढ़ जाता है सरह ही अगर आपके विडियो में सही में व्यूज आता है लोग पसंद करते है तो वो विडियो आपका Viral होने लगता है.

उस विडियो को वायरल कराना Viewer’s पर ही निर्भर होता है, कियोंकि विडियो में वाच टाइम मिलेगा और लोग एक दुसरे के साथ शेयर करेंगे तभी वो भी और आगे तक Suggest में जायेगा. तभी आपका विडियो  Viral हो सकता हैं.

YouTube Video Search Rank Me Kaise Laye?

YouTube Video को सर्च रैंक में लाने का बहुत ही सरल तरीका है आपको निचे प्रोसेस बताया गया है. आप अगर इसे अच्छे से फॉलो करते है तो आपका विडियो YouTube Upload करने के बाद कुछ टाइम के अन्दर में सर्च रिजल्ट में आने लगेगा. तो चलिए जानते है कैसे अपनी विडियो को YouTube सर्च में लायेंगे ?

  • आपको जब भी विडियो बनाना हो तब आप सबसे पहले उस विडियो का टाइटल फाइंड कर लें.
  • उसके बाद जब आप विडियो को रिकॉर्ड करते है तो उस टाइम टाइटल को जरुर बोलना है.
  • अब आपको अपनी विडियो को YouTube Channel पर अपलोड करना है.
  • उस विडियो के Title, Description और Tag में वही टाइटल यूज करना है.
  • साथ ही आपको विडियो का थंबनेल में टाइटल जरुर लिखना है.
  • अब आपको विडियो को पब्लिक कर देना है साथ ही Facebook, Twitter इत्यदि में शेयर कर देना है.
  • हो सके तो विडियो में एंड स्क्रीन और आई बटन में विडियो जरुर लगायें.
  • इसके अलावा आप विडियो के कमेंट में उसी विडियो से रिलेटेड कुछ कमेंट करके pin कर सकते हैं.
  • अगर आप इन चीजों की आप फॉलो करते हैं तो आपका विडियो जरुर सर्च में आ जायेगा.

अगर आप YouTube पर Video कैसे अपलोड करते है सही SEO के साथ, यह जानना चाहते है तो आप निचे इस विडियो को देख सकते हैं. जहाँ पर आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है. इससे देख कर आप आसानी से सीख सकते हैं और आप अपनी YouTube चैनल पर काम कर सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube se paise kab or kaise milte hai?
  2. Online paise kaise kamaye?
  3. Mobile hack hone se kaise bachayen?
  4. Online fraud se kaise bachen?
  5. Internet data kaise bachayen?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की YouTube Video Viral Kaise Kare? साथ ही  YouTube Video Search Rank Me Kaise Laye? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment