नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Name Se Aadhar Number Kaise Nikale? साथ ही Name Se Aadhar Card Kaise Download Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
अगर आपका Aadhar card गुम हो गया है और आपको अपना Aadhar card number पता नहीं है, आपके पास आधार कार्ड का ज़ेरॉक्स कॉपी भी नहीं है तब आप अपने नाम से आधार कार्ड नंबर कैसे पता कर सकते हैं ? इसी के बारे में आज आपको जानकारी देने वाला हूँ की कैसे आप अपना Aadhar number ऑनलाइन निकल कर Aadhar card कैसे download कर सकते हैं.
Name Se Aadhar Number Kaise Nikale?
अपने नाम से आधार कार्ड नंबर का पता लगाने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे. तो चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताता हूँ जिससे आप आसानी से अपना Aadhar card number online निकालकर डाउनलोड कर सकते हैं.
Name से Aadhar number कैसे निकालें ?
- आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप कर Google Chrome ओपन करना होगा.
- अब आपको सर्च बार में UIDAI लिख कर सर्च करना होगा.
- या फिर आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं – Click here
- आपके सामने Aadhar का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा.
- अब आप My Aadhaar के आप्शन में जा सकते है उसमे आपको Aadhar Services में जाना होगा.
- फिर आपको निचे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Aadhar number के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपको आधार कार्ड में जो नाम है वो नाम टाइप करना होगा.
- निचे Mobile number या Email id कोई भी एक टाइप कर सकते है जो आधार के साथ लिंक्ड हो.
- उसके बाद आप निचे काप्त्चा कोड टाइप करके Send Otp पर क्लिक कर सकते हैं.
- आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड number पर एक 6 डिजिट का ओ टी पी प्राप्त होगा.
- वह otp टाइप करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा फिर आपके उस मोबाइल नंबर पर मेसेज के माध्यम से आधार नंबर मिल जायेगा.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने नाम दाल कर आधार कार्ड नंबर का पता लगा सकते हैं.
Note :- आपके Aadhar card के साथ Mobile number linked होना चाहिए, तभी आप online नाम दाल कर अपना आधार संख्या प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको नाम भी सही – सही टाइप करना होगा जो आधार card में लिखा हो, साथ डिटेल्स सही होगा तभी आप का आधार नंबर निकलेगा.
Name Se Aadhar Card Kaise Download Kare?
नाम से आधार कार्ड Download नहीं किया जा सकता है इसके लिए आपको पहले ऊपर में जो प्रोसेस बताया गया है, उसको फॉलो करते हुवे आपको अपना Aadhar card number या Enrollment number निकलना होगा. फिर आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें. आसानी से online अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
- आप यहाँ दिया गया लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
- या फिर आप गूगल में https://myaadhaar.uidai.gov.in/ टाइप कर सकते हैं.
- आपके सामने आधार का Official site open हो जायेगा.
- फिर आप राईट साइड में login के आप्शन में click कर सकते हैं.
- अब आपको अपना aadhar number टाइप करने के बाद काप्त्चा कोड टाइप करना होगा.
- उसके बाद आप सेंड otp पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड number पर 6 डिजिट का कॉड प्राप्त होगा.
- उस टाइप कर देंगे तो आपका पोर्टल लॉग इन हो जायेगा.
- अब आपको लेफ्ट साइड में download aadhar का आप्शन मिल जायेगा.
- उसमे क्लिक करके आप आसानी से अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप online aadhar card downlaod कर सकते हैं.
आधार कार्ड पीडीऍफ़ पासवर्ड क्या डालें ?
जब आप इन्टरनेट से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो उस pdf format में password लगा होता है. उसे open करने के लिए आपको password type करना होता हैं – इसमें आपको Aadhar card में नाम का पहला चार अक्षर टाइप करना होगा फिर जन्म का वर्ष जैसे – SUBHASH KUMAR का SUBH or 1999 जन्म वर्ष है तो ( SUBH1999 ) कुछ इस प्रकार से लिख सकते हैं. आधार कार्ड PDF पासवर्ड खुल जायेगा फिर आप उसे देख सकते हैं, तथा आसानी से उसे प्रिंट आउट कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
१. पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
२. वोटर कार्ड डुप्लीकेट कैसे आर्डर करें ?
३. राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
४. जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
५. बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Name Se Aadhar Number Kaise Nikale? साथ ही Name Se Aadhar Card Kaise Download Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी or न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.